पत्नी ने ससुराल लौटने से मना किया, तो पति ने फांसी लगा की आत्महत्या
गंगाब्रिज थाना क्षेत्र के दिवानटोंक गांव में पत्नी से विवाद के बाद एक युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली.
गंगाब्रिज थाना क्षेत्र के दिवानटोंक गांव में पत्नी से विवाद के बाद एक युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. मृतक धनेश राय का 26 वर्षीय पुत्र सोनू कुमार बताया गया है. लोगों की सूचना पर पहुंचे थानाध्यक्ष अभिषेक त्रिपाठी ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. सोनू की शादी सात साल पूर्व पटना के दिदारगंज में हुई थी. शादी के बाद से ही पति-पत्नी के बीच अच्छे संबंध नहीं थे. बार-बार दोनों के बीच विवाद होता था. दो माह पूर्व दोनों के बीच विवाद होने पर पत्नी ने महिला थाने में आवेदन देकर शिकायत दर्ज करायी थी. इसके बाद ग्रामीणों एवं सगे-संबंधियों ने पंचायती कर सुलह करा दी थी. पंचायती के बाद पत्नी अपनी ससुराल आ गयी थी. एक माह पूर्व फिर से दोनों में विवाद हुआ तो पत्नी मायके चली गयी. परिजनों ने बताया कि बुधवार को सोनू पत्नी को लाने उसके घर गया था, लेकिन पत्नी ने लौटने से मना कर दिया था. वहां से लौट कर सोनू बाजार गया और रस्सी खरीद कर ले आया. इसके बाद उसने अपने घर में ही फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. युवक को फंदे से लटकता देख परिजनों में कोहराम मच गया. लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी.
सूचना पर पहुंची पुलिस ने आवश्यक कार्रवाई के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. सोनू को संतान नहीं है. वह दो भाइयों में बड़ा था तथा पटना में रहकर फर्नीचर दुकान में मजदूरी करता था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है