विवाहिता की हत्या कर शव को जला रहे थे ससुराल वाले, मायके वालों ने पति को पकड़ कर पुलिस को सौंपा
गोरौल थाना क्षेत्र के नारायणपुर बदौलिया गांव में दहेज के लिए एक विवाहिता की मारपीट कर हत्या करने की शिकायत पुलिस से की गयी है.
गोरौल.
गोरौल थाना क्षेत्र के नारायणपुर बदौलिया गांव में दहेज के लिए एक विवाहिता की मारपीट कर हत्या करने की शिकायत पुलिस से की गयी है. मृतका बेबी देवी के भाई महुआ थाना क्षेत्र के बिरना लखनसेन उर्फ बोतला चौक निवासी राकेश कुमार, महेश कुमार, गणेश कुमार के साथ दर्जनों परिजनों ने मंगलवार को गोरौल थाना पहुंच कर शिकायत की कि उसकी बहन की शादी वर्ष 2015 में नारायणपुर बदौलिया गांव निवासी नंदलाल राम के साथ हुई थी. शादी के समय उसने अपने सामर्थ्य के अनुसार उपहार स्वरूप नकद रुपये, बर्तन, कपड़ा सहित अन्य सामान दिया था. इसके बावजूद ससुराल वाले बाइक एवं कारोबार करने के लिए मायके से रुपये मांग कर लाने का दबाव बेबी देवी पर बना रहे थे. इन्कार करने पर उसकी सास, ससुर, गोतनी, ननद सहित अन्य लोग घर मे बंद कर मारपीट करते थे. कई बार पंचायत भी हुई. इसके बाद भी ससुराल वाले मानने को तैयार नही थे. आरोप है कि दहेज की मांग पूरी नहीं होने पर मंगलवार को ससुराल वालों ने उसकी हत्या कर दी. हत्या के बाद सभी शव को गोढ़ीया वाया नदी के किनारे जला रहे थे. इसी दौरान मृतका के मायके वाले वहां पहुंच और नंदलाल राम को खदेड़ कर पकड़ लिया और उसे पुलिस के हवाले कर दिया. वहीं शव को जला रहे अन्य लोग वहां से भाग निकलने में सफल रहे. इस संबंध में थानाध्यक्ष रौशन कुमार ने बताया कि मृतका के पति को हिरासत में ले लिया गया है. परिजनों ने अभी आवेदन नहीं दिया है. आवेदन मिलने पर आगे की कार्रवाई की जायेगी. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.शराब के साथ दो गिरफ्तार : गोरौल.
सोमवार को देर रात्रि थाना क्षेत्र के सोंधो मुबारक गांव से पुलिस ने देसी शराब बरामद किया है. साथ ही मौके से दो कारोबारियों को गिरफ्तार किया है. बताया गया है कि गस्ती के दौरान अवर निरीक्षक रमेश प्रसाद सिंह को सूचना मिली कि सोंधो मुबारक गांव में देसी शराब का कारोबार किया जा रहा है. जब वहां पहुंचा तो पुलिस गाड़ी को देख दो लोग भागने लगा, जिसे खदेड़कर पकड़ लिया गया. पकड़ाये व्यक्ति की पहचान गांव के ही राम नंदन राम एवं राम दयाल राम के रूप में हुई है. जब तलासी लिया गया तो उसके घर से प्लास्टिक के गैलन ने रखा लगभग 15 लीटर देशी शराब बरामद किया गया. थानाध्यक्ष रौशन कुमार ने शराब बरामद करने की पुष्टि की है. साथ ही मौके से दो कारोबारी को गिरफ्तार करने की बातें कही है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है