13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Hajipur News : 20 हजार रुपये रिश्वत नहीं मिली, तो पीएम आवास योजना के लाभ से किया वंचित

लालगंज प्रखंड की भटौली भगवान पंचायत में रिश्वत नहीं देने पर एक लाभुक की गलत जानकारी देकर उसे प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभ से वंचित करने की शिकायत की जांच शनिवार को बीडीओ ने पीड़िता के घर पहुंच कर की. जांच में पीड़िता का आरोप सही पाया गया है.

लालगंज नगर. लालगंज प्रखंड की भटौली भगवान पंचायत में रिश्वत नहीं देने पर एक लाभुक की गलत जानकारी देकर उसे प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभ से वंचित करने की शिकायत की जांच शनिवार को बीडीओ ने पीड़िता के घर पहुंच कर की. जांच में पीड़िता का आरोप सही पाया गया है. इस मामले में प्रखंड विकास पदाधिकारी ने आवास आवास सहायक के विरुद्ध प्राथमिक दर्ज करने के लिए करताहां थाने की पुलिस को आवेदन दिया है. बताया गया कि करताहां थाना क्षेत्र की भटौली भगवान पंचायत के वार्ड संख्या दो के स्व प्रभु दास की पत्नी अनिता देवी का नाम प्रधानमंत्री आवास योजना की लाभुक की सूची में था. उसका आइडी नंबर बीएच 545385935 था. इस संबंध में बीडीओ नीलम कुमारी ने बताया कि आवास सहायक शशिभूषण कुमार के विरुद्ध स्थानीय थाने में प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जायेगी. इसकी रिपोर्ट जिला मुख्यालय भेजी जायेगी.महिला से 20 हजार रुपये मांगी थी रिश्वत आरोप है कि करीब एक वर्ष पूर्व पंचायत के आवास सहायक शशिभूषण कुमार ने लाभुक से आवास योजना का लाभ दिलाने के लिए 20 हजार रुपये की डिमांड की थी. हाल में पीड़िता को पता चला कि प्रधानमंत्री आवास योजना की सूची से उसका नाम हटा दिया गया है तथा इसका कारण बताया गया है कि पति सरकारी नौकरी में थे और मरणोपरांत पत्नी पेंशन का लाभ उठा रही है, जबकि महिला का पति मजदूर था और पीड़िता भी मजदूरी कर जीवन यापन कर रही है. इसकी शिकायत मिलने पर डीएम ने जांच का निर्देश दिया था. डीएम के निर्देश पर शनिवार को बीडीओ जब महिला के घर पर जांच के लिए पहुंची, तो उन्होंने महिला के आरोपों को सही पाया. जांच में यह भी पता चला कि महिला मजदूर वर्ग से है और वह आवास सहायक के कारण प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभ से वंचित रह गयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें