कोरोना से जारी जंग को धारदार बनाने के लिए बढ़े कई हाथ

कोरोना से जारी देशव्यापी जंग को धारदार बनाने के लिए मददगारों ने धीरे-धीरे हाथ बढ़ाना शुरू कर दिया. बिदुपुर के रामदौली निवासी एवं पीएमसीएच में पदस्थापित डॉक्टर ने कोरोना वायरस से बचाव के लिए प्रधानमंत्री राहत कोष में 50 हजार रुपये का सहयोग किया है.

By Prabhat Khabar News Desk | April 1, 2020 3:50 AM

कोरोना से जारी जंग को धारदार बनाने के लिए बढ़े कई हाथ – प्रधानमंत्री राहत कोष में डॉक्टर ने दिये 50 हजार रुपये बिदुपुर. कोरोना से जारी देशव्यापी जंग को धारदार बनाने के लिए मददगारों ने धीरे-धीरे हाथ बढ़ाना शुरू कर दिया. बिदुपुर के रामदौली निवासी एवं पीएमसीएच में पदस्थापित डॉक्टर ने कोरोना वायरस से बचाव के लिए प्रधानमंत्री राहत कोष में 50 हजार रुपये का सहयोग किया है. 50 हजार रुपये भेजने के बाद उन्हें पीएमओ से रिसिप्ट भेजा गया. पटना पीएमसीएच के इंदिरा गांधी हार्ट हॉस्पिटल में असिस्टेंट डायरेक्टर पद पर पदस्थापित डॉ कुणाल कृष्ण बिदुपुर के प्रसिद्ध चिकित्सक डॉ बीके सिंह के पुत्र हैं. वे इस लॉकडाउन में भी नियमित सेवा दे रहे हैं. उन्होंने कहा कि अभी सेवा या दान करना ही मानवता की पुकार है.

अभी लोगों को दूरी बनाये रखने, सैनिटाइज्ड होने और अपने भीतर इम्युनिटी बढ़ाने की जरूरत है.मुखिया ने की दो वर्ष के मानदेय राशि देने की घोषणामहनार. महनार प्रखंड के लावापुर महनार पंचायत के मुखिया सर्वेंद्र कुमार राय ने पंचायत के लोगों के बीच मास्क व साबुन आदि का वितरण किया. उन्होंने लोगों से सामाजिक दूरी बनाकर रहने की अपील की. इस दौरान मुखिया ने बताया कि उन्होंने डीडीसी को पत्र लिखकर अपने दो वर्ष वित्तीय वर्ष 2018-19 एवं 2019-20 के मानदेय की राशि 60 हजार रुपये कोरोना महामारी से निबटने के लिए मास्क, सैनिटाइजर, हैंड वाश आदि सामग्रियों की खरीद के लिए देने की बात कही है. उन्होंने बताया कि उन्होंने डीडीसी से आग्रह किया है कि उनके मानदेय की राशि से कोरोना महामारी से निबटने के लिए सामग्री क्रय की जाये.मुख्यमंत्री राहत कोष में दी 51 हजार रुपये की राशि गोरौल. गोरौल प्रखंड के इस्माईलपुर गांव निवासी समाजसेवी अनिल कुमार सिंह ने मुख्यमंत्री राहत कोष में 51 हजार रुपया दान दिया है. उन्होंने 51 हजार रुपये की चेक बीडीओ प्रेमराज एवं थानाध्यक्ष अनिल कुमार को सौंपा है. उन्होंने कहा कि इस समय पूरा देश कोरोना वायरस से जंग लड़ रहा है. ऐसी स्थिति में हम सभी का कर्तव्य बनता है कि अपने देश अपने समाज के लिए कुछ किया जाये.

Next Article

Exit mobile version