कोरोना से निबटने को 24 घंटे मुस्तैद है कंट्रोल रूम

बिदुपुर : बिदुपुर प्रखंड के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर में कोरोना वायरस से बचाव को लेकर कंट्रोल रूम चौबीस घंटे कार्य कर रही है. प्रखंड क्षेत्र के दो दर्जन पंचायतों से किसी तरह की कोरोना संक्रमण से संबंधित सूचना आने व बाहर से आने वाले व्यक्तियों की सूचना मिलने पर कंट्रोल रूम में कार्यरत कर्मी, […]

By Prabhat Khabar News Desk | April 3, 2020 5:31 AM

बिदुपुर : बिदुपुर प्रखंड के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर में कोरोना वायरस से बचाव को लेकर कंट्रोल रूम चौबीस घंटे कार्य कर रही है. प्रखंड क्षेत्र के दो दर्जन पंचायतों से किसी तरह की कोरोना संक्रमण से संबंधित सूचना आने व बाहर से आने वाले व्यक्तियों की सूचना मिलने पर कंट्रोल रूम में कार्यरत कर्मी, चिकित्सक की टीम को फौरन सूचना देते हैं. कंट्रोल रूम में उपस्थित कर्मी प्रियंका कुमारी एवं जुली कुमारी पूरी तरह से मुश्तैद दिखी. इन दोनों ने बताया कि 24 घंटे कंट्रोल रूम कार्य कर रही है. तीन चरणों मे टीम कार्य करती है वहीं पूरे प्रखंड में एक दर्जन विजिटर टीम पंचायतों में घूम-घूम कर निगरानी रख रही है. सभी का मॉनिटरिंग कंट्रोल रूम से किया जाता है, कंट्रोल रूम तीन शिफ्ट सुबह आठ बजे से दो बजे दोपहर तक, फिर दो बजे दोपहर से रात आठ बजे व रात आठ बजे से सुबह आठ बजे तक कार्य करती है. सभी शिफ्ट में अलग अलग कर्मी ड्यूटी पर तैनात रहते हैं.

Next Article

Exit mobile version