Indian Railways: बिना टिकट यात्रा करने वालों पर रेलवे की कड़ी नजर, एक दिन में पकड़े गए 9580 यात्री

Indian Railways: पूर्व मध्य रेलवे द्वारा बिना टिकट/अनियमित यात्रियों पर शिकंजा कसने के लिए कल दिनांक 26.07.2024 को देर रात्रि तक पाँचों मंडलों दानापुर, सोनपुर, समस्तीपुर, पंडित दीनदयाल उपाध्याय एवं धनबाद में एक साथ मेगा टिकट चेकिंग अभियान चलाया गया ताकि मेल/एक्सप्रेस ट्रेनों के एसी कोचों में अनधिकृत रूप से यात्रा करने वालों पर लगाम लगाई जा सके .

By Anshuman Parashar | July 27, 2024 8:31 PM

Indian Railways: पूर्व मध्य रेलवे द्वारा बिना टिकट/अनियमित यात्रियों पर शिकंजा कसने के लिए कल दिनांक 26.07.2024 को देर रात्रि तक पाँचों मंडलों दानापुर, सोनपुर, समस्तीपुर, पंडित दीनदयाल उपाध्याय एवं धनबाद में एक साथ मेगा टिकट चेकिंग अभियान चलाया गया ताकि मेल/एक्सप्रेस ट्रेनों के एसी कोचों में अनधिकृत रूप से यात्रा करने वालों पर लगाम लगाई जा सके . इसके साथ ही सभी पैसेंजर ट्रेनों एवं मेमू ट्रेनों में भी विशेष टिकट जाँच की गयी एवं बेटिकट यात्रियों को पकड़ा गया.

इन प्रमुख स्टेशनों पर जांच जारी है

इस जाँच अभियान में पं.दीन दयाल उपाध्याय जं., गया, पटना, दानापुर, सोनपुर, मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर, सीतामढ़ी, धनबाद एवं गोमो जैसे प्रमुख स्टेशनों पर रेलवे अधिकारियों, पर्यवेक्षकों, रेलकर्मियों, टी०टी०ई० एवं बड़ी संख्या में रेलवे सुरक्षा बल को तैनात किया गया था.

80 बेटिकट यात्रियों को गिरफ्तार किया गया

इस जाँच अभियान में कुल 09 हजार 420 बेटिकट/अनियमित यात्रियों को पकड़ा गया जिनसे जुर्माने के रूप में 54 लाख 40 हजार रुपए वसूले गए.गुलजारबाग स्टेशन पर बस-रेड मारा गया, जिसमें 140 यात्री बिना टिकट यात्रा करते पकड़े गए जिनमें से 60 यात्रियों से जुर्माना वसूल कर उन्हें छोड़ दिया गया तथा 80 बेटिकट यात्रियों को रेलवे जुडिशियल मजिस्ट्रेट/पटना के समाने आगे की कार्रवाई हेतु पेश किया गया.

कुल इतने रुपए जुर्माना के रूप में लिए गए

दानापुर मंडल में बिना टिकट/अनियमित यात्रा करते हुए 3140 यात्रियों को पकड़ा गया जिनसे जुर्मानास्वरूप 18 लाख 86 हजार रूपए वसूल किए गए . इसी तरह पंडित दीन दयाल उपाध्याय मंडल में बिना टिकट/अनियमित यात्रा करते हुए 970 यात्रियों को पकड़ा गया जिनसे जुर्मानास्वरूप 05 लाख 17 हजार रूपए, धनबाद मंडल में बिना टिकट/अनियमित यात्रा करते हुए 920 यात्रियों को पकड़ा गया जिनसे जुर्मानास्वरूप  04 लाख 32 हजार रूपए वसूल किए गए . जबकि सोनपुर मंडल में इस दौरान 2570 लोगों को बिना टिकट यात्रा करते हुए पकड़ा गया जिनसे 13 लाख 88 हजाऱ रूपए एवं समस्तीपुर मंडल में 1820 लोग बिना टिकट यात्रा करते हुए पकड़े गए जिनसे जांच टीम द्वारा जुर्माना के रूप में 12 लाख 16 हजार रूपये वसूल की गई .

ये भी पढ़े: लालू प्रसाद ने वीआइपी सुप्रीमो मुकेश सहनी से की मुलाकात, पिता की मौत पर जतायी गहरी संवेदना 

रेल यात्रियों से अपील करती है

विदित हो कि पूर्व मध्य रेल के पांचों मंडलों में बिना टिकट अथवा बिना उचित प्राधिकार के साथ यात्रा करने वाले यात्रियों की धरपकड़ हेतु निरंतर टिकट जांच की जा रही है तथा भविष्य में भी यह जारी रहेगी . पूर्व मध्य रेल यात्रियों से अपील करती है कि वे हमेशा उचित यात्रा टिकट लेकर ही यात्रा करें .

Next Article

Exit mobile version