घर-घर जाकर जुटायी जायेगी परदेश में रहने वाले वोटरों की जानकारी, मतदान के लिए उन्हें भी किया जायेगा प्रेरित
लोकसभा चुनाव में मतदान प्रतिशत बढ़ाने तथा मतदान का प्रतिशत 70 प्रतिशत से ऊपर ले जाने के लक्ष्य को हासिल करने के लिए प्रशासनिक पदाधिकारी व कर्मी विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से लोगों को मतदान करने के लिए प्रेरित कर रहे हैं.
बिदुपुर. लोकसभा चुनाव में मतदान प्रतिशत बढ़ाने तथा मतदान का प्रतिशत 70 प्रतिशत से ऊपर ले जाने के लक्ष्य को हासिल करने के लिए प्रशासनिक पदाधिकारी व कर्मी विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से लोगों को मतदान करने के लिए प्रेरित कर रहे हैं. इसी कड़ी में बिदुपुर बाजार स्थित रामनंदन हाई स्कूल में मतदाता महापाठशाला को लेकर एक बैठक हुई. बैठक में प्रखंड के सभी बीएलओ, पंचायत सचिव, आंगनबाड़ी सेविका, आशा कार्यकर्ता, विकास मित्र, आवास सहायक, किसान सलाहकार, जीविका सहित पंचायत स्तर के कर्मियों ने भाग लिया. बैठक में बीडीओ किरण कुमारी ने बताया कि सोमवार से पांच मई तक दस्तक अभियान चलाया जाएगा. इसके तहत डोर-टू-डोर जाकर कर्मी हर मतदाता के कैटेगरी के अनुसार लिस्ट बनाएंगे, ताकि पता चले कि कितने मतदाता बाहर हैं. बाहर रहने वाले मतदाताओं का कांटेक्ट नंबर लेकर जिला प्रशासन को सौंपा जाएगा, ताकि उनसे संपर्क कर लोकतंत्र के इस महापर्व में भाग लेने के लिए उन्हें प्रेरित किया जा सके. उन्होंने कहा कि दस्तक अभियान के तहत सभी मतदाताओं को वोटिंग की प्रक्रिया एवं मतदान केंद्रों पर उपलब्ध सुविधा की जानकारी दी जाएगी. उन्हें यह भी बताया जाएगा की इस बार छह बजे तक जो मतदाता लाइन लगा चुके है, वे सभी मतदान करने के हकदार होंगे और मतदान कर सकेंगे. बाहर रहकर जो काम कर रहे है उन्हें भी मतदान के लिए बुलाया जाएगा. छह व सात मई को होने वाले चुनाव महापाठशाला में कर्मी मतदाताओं को वोट गिराने के लिए आमंत्रित करेंगे, ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग वोट डाले. वोटिंग से पांच दिन पूर्व ही सभी मतदाता को हैंड टू हैंड मतदाता पर्ची दिया जाएगा ताकि पर्ची वितरण के समय उन्हें फिर से प्रेरित किया जा सके. बैठक में सीओ करिश्मा कुमारी, बीईओ अरुण कुमार, बीएओ रत्नेश कुमार, सीडीपीओ मीनाक्षी, बीटीएम, किसान सलाहकार प्रेम प्रकाश, रंजन कुमार आदि ने भी अपने विचार रखें.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है