जमीनी विवाद के पंचायत के दौरान जमकर मारपीट, चार घायल

महिसौर थाना क्षेत्र के अजीजपुर चांदे गांव में जमीनी विवाद को लेकर हो रहे पंचायत के दौरान दो पक्षों में जमकर मारपीट हो गयी. मारपीट में एक पक्ष के चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. मौके पर जुटे लोगों ने सभी घायलों को पातेपुर पीएचसी में भर्ती कराया जहां से सभी को गंभीर स्थिति में सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया. सदर अस्पताल में सभी का इलाज चल रहा है.

By Prabhat Khabar News Desk | May 20, 2024 11:01 PM
an image

हाजीपुर. महिसौर थाना क्षेत्र के अजीजपुर चांदे गांव में जमीनी विवाद को लेकर हो रहे पंचायत के दौरान दो पक्षों में जमकर मारपीट हो गयी. मारपीट में एक पक्ष के चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. मौके पर जुटे लोगों ने सभी घायलों को पातेपुर पीएचसी में भर्ती कराया जहां से सभी को गंभीर स्थिति में सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया. सदर अस्पताल में सभी का इलाज चल रहा है.सदर अस्पताल में भर्ती घायल महिसौर थाना क्षेत्र के अजीजपुर चांदे गांव निवासी राम बली मंडल ने बताया कि उसका गांव के ही नथुनी मंडल से एक जमीन को लेकर विवाद हुआ था. विवाद को लेकर पंचायत बुलाई गयी थी. पंचायत में सरपंच के कहने पर कागज दिखाने के लिए कहा गया. आरोप है कि कागज दिखाने के दौरान ही नथुनी मंडल, लालबाबू मंडल, गनौर मंडल, कैलाश मंडल समेत दस पंद्रह लोगों ने मिलकर अचानक रॉड एवं धारदार हथियार से हमला कर दिया. मारपीट के दौरान सोनू कुमार, सुरेश मंडल, राम बली मंडल एवं नरेश मंडल गंभीर रूप से घायल हो गए. मौके पर मौजूद लोगों ने आनन-फानन में सभी घायलों को इलाज के लिए पातेपुर पीएचसी से भर्ती कराया जहां से डाॅक्टर ने सभी का प्राथमिकी उपचार करने के बाद सदर अस्पताल रेफर कर दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version