महुआ में बदमाशों ने दो मासूम बच्चे और उसके पिता को मारी गोली, एक की स्थिति गंभीर
महुआ थाना क्षेत्र के छतवारा स्थित वाया नदी पुल के समीप बाइक सवार बदमाशों ने दो मासूम बच्चों के साथ उसके पिता को गोली मारकर घायल कर दिया.
महुआ. महुआ थाना क्षेत्र के छतवारा स्थित वाया नदी पुल के समीप बाइक सवार बदमाशों ने दो मासूम बच्चों के साथ उसके पिता को गोली मारकर घायल कर दिया. स्थानीय लोगों ने तीनों को इलाज के लिए नर्सिंग होम में भर्ती कराया. जहां घटना में गंभीर रूप से घायल पिता को बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया गया. वही दोनों बच्चों को महुआ के एक निजी हॉस्पिटल में इलाज किया जा रहा है. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस जांच में जुटी है.
जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के गद्दोपुर निवासी 35 वर्षीय पंकज कुमार मिश्रा अपने दो पुत्र आठ वर्षीय विपुल कुमार तथा चार वर्षीय वागीश कुमार के साथ बाइक से रविवार की शाम करीब साढ़े चार बजे छतवारा हाट से सब्जी खरीद कर घर लौट रहा थे. उसी दौरान वाया नदी पुल के समीप बाइक सवार अपराधियों ने ताबरतोड गोली चलानी शुरू कर दी. इस घटना में पंकज के पेट में तीन गोली तो छोटे पुत्र वागीश को सिर में तथा बड़े पुत्र विपुल के नाक के समीप छर्रा लगते हुए निकल गया. घटना के बाद ग्रामीणों ने आनन फानन में पंकज तथा उसके दोनों पुत्रों को उठाकर इलाज के लिए आरती हॉस्पिटल में भर्ती कराया. जहां डॉ के सी विद्यार्थी ने पंकज की स्थिति गंभीर भांपते हुए प्राथमिक उपचार कर पटना रेफर कर दिया. जबकि दोनों पुत्रों का इलाज जारी है. घटना के बाद घायल पंकज के भाई प्रभात कुमार मिश्रा ने पूर्व के विवाद को लेकर गांव के ही कुछ लोगों पर गोली चलाने का आरोप लगा रहे है. वहीं पुलिस अपने स्तर से विभिन्न बिंदुओं पर जांच कर रही है.
क्या कहते है डॉक्टरक्या कहते है पुलिस पदाधिकारी
पूर्व के विवाद को लेकर गोली चलने की सूचना मिली है. फिर भी परिजनों की सूचना तथा घायल के फर्द बयान के बाद ही मामला साफ हो पायेगा. फिलहाल पुलिस विभिन्न बिंदुओं पर जांच कर कर रही है. वहीं बदमाशों के भागने की दिशा में लगे सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बदमाशों की पहचान कर गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. – सुरभ सुमन, एसडीपीओ महुआडिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है