hajipur news. बदमाशों की गोली से घायल युवक की इलाज के दौरान मौत, विरोध में जाम
काजीपुर थाना क्षेत्र के एकारा ओवरब्रिज के पास बदमाशों ने 25 दिसंबर को मारी थी गोली, घटना के सातवें दिन पटना के एक अस्पताल में हुई मौत
हाजीपुर. काजीपुर थाना क्षेत्र के एकारा ओवरब्रिज के पास बीते 25 दिसंबर को अपराधियों की गोली से घायल एक राजस्व कर्मचारी के निजी मुंशी अफजलपुर धोबघट्टी गांव निवासी बृजनंदन सिंह के 45 वर्षीय पुत्र मुकेश कुमार की इलाज के दौरान गुरुवार को पटना में मौत हो गयी. युवक की मौत के बाद परिजनों में कोहराम मच गया. पटना पुलिस ने शव का पीएमसीएच में पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया था. परिजन शव लेकर जैसे ही घर पहुंचे आक्रोशित लोगों ने एनएच-22 को जाम कर दिया. सड़क जाम की सूचना पर पहुंची पुलिस ने आक्रोशित लोगों को समझा कर शांत कराया. मालूम हो कि बीते 25 दिसंबर को काजीपुर थाना क्षेत्र के अफजलपुर धोबघट्टी गांव निवासी राजस्व कर्मचारी के निजी मुंशी मुकेश कुमार अपनी बाइक से हाजीपुर से घर लाैट रहे थे. इसी दौरान एकारा ओवरब्रिज के पास बाइक सवार बदमाशों ने मुकेश को गोली मार दी थी. मुकेश को छह गोली लगी थी. सूचना पर पहुंची डायल 112 की पुलिस ने उसे सदर अस्पताल में भर्ती कराया था. वहां से प्राथमिक उपचार के बाद उसे पीएमसीएच रेफर कर दिया गया था. परिजनों ने बताया कि पटना के एक नर्सिंग होम में युवक के शरीर से डॉक्टर ने ऑपरेशन कर सभी गोलियां निकाल दी थी, लेकिन उसके स्थिति में सुधार नहीं हो रहा था. गुरुवार की सुबह मुकेश की इलाज के दौरान मौत हो गयी. मुकेश की मौत से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.
एक आरोपित को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है पुलिस
मुकेश कुमार काे गोली मारने के मामले में उसकी पत्नी ने प्राथमिकी दर्ज करायी थी. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए एक नामजद आरोपित पटना के राजीवनगर थाना क्षेत्र के राजीवनगर रोड नंबर 15 निवासी श्रीराम प्रसाद के पुत्र राजीव रंजन को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था. इस मामले में मृतक की पत्नी ने एक नामजद समेत कई अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी थी. प्राथमिकी में बताया गया था कि किसी जमीन के म्यूटेशन को लेकर पैसे के लेनदेन के विवाद में युवक को गोली मारी गयी थी.
बताया गया कि मुकेश की मौत के बाद जैसे की उसका शव गांव पहुंचा लोगों ने एनएच-22 को अफजलपुर धोबघट्टी के पास थोड़ी देर के लिए जाम कर दिया. घटना की सूचना मिलते ही काजीपुर थानाध्यक्ष रुपेश कुमार पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंच कर आक्रोशित लोगों को समझा कर शांत कराया तथा सड़क से लाेगों को हटा कर यातायात परिचालन शुरु करा दिया. थानाध्यक्ष ने बताया कि गोली लगने से घायल मुकेश कुमार की इलाज के दौरान पटना के एक अस्पताल में मौत हो गयी है. शव का पीएमसीएच में पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है. इस मामले में अन्य आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है. हालांकि उन्होंने सड़क जाम होने की बात से इंकार किया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है