17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Hajipur News: घायल किशोर की इलाज के दौरान पटना में मौत

Hajipur News: महुआ-ताजपुर मार्ग स्थित गांड़ा लाइन होटल के पास अज्ञात वाहन की ठोकर से घायल किशोर की घटना के 10 दिन बाद इलाज के दौरान पटना एम्स में मौत हो गयी. मृतक किशोर मंडई डीह पंचायत के मिल्की टोला निवासी ओमप्रकाश राम का 15 वर्षीय पुत्र आदित्य कुमार बताया गया है.

पातेपुर. महुआ-ताजपुर मार्ग स्थित गांड़ा लाइन होटल के पास अज्ञात वाहन की ठोकर से घायल किशोर की घटना के 10 दिन बाद इलाज के दौरान पटना एम्स में मौत हो गयी. मृतक किशोर मंडई डीह पंचायत के मिल्की टोला निवासी ओमप्रकाश राम का 15 वर्षीय पुत्र आदित्य कुमार बताया गया है. किशोर की मौत से परिजनों में काेहराम मच गया. पोस्टमार्टम के बाद मंगलवार को जैसे ही शव गांव पहुंचा काफी संख्या में लोग मृतक के घर जुट गए. लोगों ने रोते बिलखते परिजनों को सांत्वना दी.जानकारी के अनुसार पातेपुर थाना क्षेत्र के मंडई डीह गांव के मिल्की टोला निवासी ओमप्रकाश राम का पुत्र आदित्य कुमार बीते तीन नवंबर की शाम डभैच्छ चौक से साइकिल से घर लौट रहा था. इसी दौरान गांड़ा लाइन होटल के पास किसी अज्ञात वाहन ने ठोकर मार दिया था. मौके पर जुटे लोगों ने आनन-फानन में घायल किशोर को इलाज के लिए महुआ अनुमंडल अस्पताल में भर्ती कराया था. जहां से डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद सदर अस्पताल रेफर कर दिया था. बताया गया कि सदर अस्पताल में इलाज के बाद डॉक्टर ने गंभीर स्थिति को देखते हुए पीएमसीएच रेफर कर दिया था, लेकिन परिजन उसे पटना एम्स में भर्ती कराया था. परिजनों ने बताया कि घटना के दस दिन बाद सोमवार की देर रात इलाज के दाैरान आदित्य की मौत हो गयी. किशोर की मौत से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था. मंगलवार की सुबह जैसे की पोस्टमार्टम के बाद किशोर का शव गांव पहुंचा परिजन चीत्कार मार कर रोने लगे. बताया गया कि मृतक चार भाई-बहन में सबसे बड़ा था.

वह नौवीं कक्षा का छात्र था. उसके पिता मजदूरी कर परिवार का भरण-पोषण करते थे. लोगों ने बताया कि किशोर के पिता कर्ज लेकर बेटे का इलाज करा रहे थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें