Loading election data...

इंश्योरेंस से जुड़े लंबित वादों का निष्पादन कराने का निर्देश

राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नयी दिल्ली एवं बिहार राज्य विधिक सेवा प्राधिकार पटना के तत्वावधान में आगामी 13 जुलाई को आयोजित होनेवाली इस वर्ष की दूसरी राष्ट्रीय लोक अदालत की व्यापक सफलता के लिए व्यापक स्तर पर तैयारी चल रही है.

By Prabhat Khabar News Desk | June 12, 2024 10:45 PM

राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नयी दिल्ली एवं बिहार राज्य विधिक सेवा प्राधिकार पटना के तत्वावधान में आगामी 13 जुलाई को आयोजित होनेवाली इस वर्ष की दूसरी राष्ट्रीय लोक अदालत की व्यापक सफलता के लिए व्यापक स्तर पर तैयारी चल रही है. लोक अदालत में ज्यादा से ज्यादा सुलहनीय वादों के निष्पादन के लिए जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह जिला विधिक सेवा प्राधिकार हाजीपुर वैशाली ओम प्रकाश सिंह की अध्यक्षता में उनके कार्यालय प्रकोष्ठ में बैठक हुई. बैठक में इंश्योरेंस कंपनी से संबंधित दावा वादों का अधिक से अधिक निस्तारण पर चर्चा की गयी. इस बैठक में इंश्योरेंस कंपनी के पदाधिकारियों के उपस्थित नहीं रहने पर गहरी नाराजगी व्यक्त की गयी. साथ ही उनके वरीय पदाधिकारियों से इस संबंध में पत्राचार करने का निर्देश सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकार हाजीपुर वैशाली को दिया गया. इंश्योरेंस कंपनी के उपस्थित अधिवक्ताओं को विभिन्न न्यायालयों में इंश्योरेंस कंपनी के कुल 895 लंबित दावा वादों के निस्तारण के लिए आवश्यक निर्देश दिया गया. अधिवक्ताओं ने जिला एवं सत्र न्यायाधीश से कहा कि वे सभी अधिक-से-अधिक संख्या में दावा वादों के निस्तारण के लिए प्रयासरत हैं. इसके लिए वे अपने स्तर से भी दावाकर्ता से बातचीत कर रहे हैं. बैठक अवर न्यायाधीश सह सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकार हाजीपुर वैशाली राजेश कुमार एवं इंश्योरेंस कंपनी के अधिवक्ता राजेश कुमार शुक्ला, श्यामानंद, राकेश कुमार, अविनाश कुमार, अशोक कुमार सिंह एवं विनय कुमार आदि मौजूद थे. इस दौरान जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव ने आमलोगों से अपील की कि वे राष्ट्रीय लोक अदालत में अधिक-से-अधिक संख्या में उपस्थित होकर अपने सुलहनीय वादों का निःशुल्क निस्तारण कराएं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version