Hajipur News : पीएमइजीपी में तेजी लाने और टूरिज्म को बढ़ावा देने का निर्देश

Hajipur News : जिले में चल रही विकास योजनाओं व विकास कार्यों की मंगलवार को वीडियाे कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से मुख्य सचिव ने समीक्षा की. समीक्षा के दौरान मुख्य सचिव ने पंचायत सरकार भवन के निर्माण कार्य में तेजी लाने का निर्देश दिया. साथ ही जिले में जन्म और मृत्यु के पंजीकरण के लक्ष्य के विरुद्ध 100% उपलब्धि हासिल करने का निर्देश दिया.

By Prabhat Khabar News Desk | October 15, 2024 9:47 PM

हाजीपुर. जिले में चल रही विकास योजनाओं व विकास कार्यों की मंगलवार को वीडियाे कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से मुख्य सचिव ने समीक्षा की. समीक्षा के दौरान मुख्य सचिव ने पंचायत सरकार भवन के निर्माण कार्य में तेजी लाने का निर्देश दिया. साथ ही जिले में जन्म और मृत्यु के पंजीकरण के लक्ष्य के विरुद्ध 100% उपलब्धि हासिल करने का निर्देश दिया. समीक्षा के दौरान कृषि टास्क फोर्स की बैठक नियमित रूप से कराने तथा लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग को हर घर नल का जल योजना का कार्य समय पर पूरा कराने का निर्देश दिया गया. वहीं पंचायती राज से हस्तांतरित योजनाओं को भी चालू कराने का निर्देश दिया गया. प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना की समीक्षा के क्रम में पाया गया कि वैशाली जिला 86 प्रतिशत उपलब्धि के साथ शीर्ष पर है, जबकि प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम (पीएमइजीपी) की स्वीकृति में बहुत पीछे है. मुख्य सचिव ने इसमें तेजी लाने की जरूरत पर जोर दिया. मुख्य सचिव के वीसी के बाद डीएम यशपाल मीणा ने पंचायत सरकार भवन का निर्माण कार्य जल्द-से-जल्द पूरा करने का निर्देश दिया. उन्होंने वैशाली जिले में टूरिज्म को बढ़ावा देने के लिए लालगंज गुरुद्वारा, नेपाली छावनी मंदिर, गांधी आश्रम, शारदा सदन पुस्तकालय, वैशाली गढ़, वैशाली चौमुखी महादेव, अभिषेक पुष्करणी, पातालेश्वर मंदिर, कौनहारा घाट, चेचर घाट, बरैला झील, गंगा-गंडक के संगम आदि स्थानों को पर्यटनस्थल के रूप में योजना तैयार करने का निर्देश संबंधित पदाधिकारियों को दिया. इस दौरान जिले के सभी कार्यपालक अभियंता, जिला योजना पदाधिकारी, जिला सूचना विज्ञान प्रौद्योगिकी पदाधिकारी आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version