बरसात के मौसम में हाजीपुर शहर को जलजमाव से निजात दिलाने के लिए चल रही कवायद को लेकर डीएम के कार्यालय कक्ष में समीक्षा बैठक हुई. बैठक में हाजीपुर विधायक अवधेश सिंह और हाजीपुर नगर परिषद की सभापति संगीता कुमारी भी उपस्थित थी. बैठक में बीएसएनल गोलंबर पर एनएचएआइ द्वारा कन्वर्ट पुलिया का शहर की नालियों के ढलान के अनुरूप निर्माण नहीं कराये पर नाराजगी व्यक्त करते हुए एनएचएआइ की कार्यकारी एजेंसी को पुलिया का निर्माण शीघ्र करने का निर्देश दिया गया. साथ ही हाजीपुर-पटना मार्ग पर वसंत विहार के पास की पुलिया के शेष भाग का निर्माण को पूर्ण करने का निर्देश दिया गया. बारिश के दिनों में ताजबाज पोखर के भरने के बाद ताजबाज पोखर से सुभाष चौक तक ह्यूमन पाइप लगाकर जल निकासी का सुझाव हाजीपुर विधायक ने दिया. डीएम यशपाल मीणा ने नाल नाली पर अवैध रूप से अतिक्रमण कर संरचना खड़ी करने वालों को नोटिस देने एवं उनके विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराने का निर्देश दिया. साथ ही कौनहारा घाट से गर्दनिया चौक वाले रास्ते में अवैध रूप से शहरी क्षेत्र में खटाल रखने एवं गंदा पानी सड़क पर बहाने वालों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराने के निर्देश दिया गया. शहर में नाला-नाली की सफाई का कार्य शीघ्र पूर्ण करने का निर्देश दिया गया. वहीं वुडको द्वारा शहरी क्षेत्र में नमामि गंगे प्रोजेक्ट के तहत सीवरेज के निर्माण के क्रम में जिन सड़कों को तोड़ कर क्षतिग्रस्त किया गया है, उसकी शीघ्र ही मरम्मति कराने का निर्देश बुडको हाजीपुर के कार्यपालक अभियंता को दिया गया. बैठक में नगर परिषद हाजीपुर के कार्यपालक पदाधिकारी सुशील कुमार तथा नगर प्रबंधक भी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है