24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नशे की हालत में युवक ने स्कूल में की तोड़फोड़, गिरफ्तार

बिदुपुर थाना क्षेत्र के गोपालपुर चकनई राजकीय मध्य विद्यालय की घटना

बिदुपुर. बिदुपुर थाना क्षेत्र के गोपालपुर चकनई राजकीय मध्य विद्यालय में नशे की हालत में एक युवक ने जमकर उत्पात मचाया. स्कूल के शिक्षक के साथ गाली-गलौज, धक्का मुक्की और मारपीट की. शिक्षकों ने जब विरोध किया तो उसने स्कूल के कई टेबल कुर्सी भी तोड़ दिया और स्कूल के रजिस्टर वगैरह फाड़कर फेंक दिया. शिक्षकों ने घटना की सूचना पुलिस को दी. सूचना पर पहुंची डायल 112 पुलिस आरोपित को पकड़ ले गयी. हालांकि, कुछ देर के बाद ही वह दुबारा स्कूल पहुंच गया और हंगामा मचाने लगा. स्कूल के प्रधान कार्यालय में घुसकर हेडमास्टर सुरेंद्र दास को जाति सूचक गाली देने लगा. मना करने गोली मारने की धमकी देने लगा. हंगामा कर रहे युवक को पकड़ने की जब शिक्षकों ने कोशिश की तो उसने महिला शिक्षक सहित अन्य शिक्षकों के साथ मारपीट करना शुरू कर दिया. इस दौरान कुछ शिक्षक भी जख्मी हो गये. युवक ने स्कूल के कई कुर्सी तोड़कर कुर्सी भांजना शुरू किया. इस दौरान मची अफरा तफरी में दौरान कई स्कूली बच्चो को भी चोटे आयी. इसके कारण स्कूल को बंद करना पड़ा. इसके बाद स्कूल के शिक्षक दीपक कुमार, श्रेया सिंह, अनिता पांडये,अलख निरंजन, दिनेश कुमार सहित हेडमास्टर बिदुपुर थाना पहुंचे और हंगामा कर रहे युवक की शिकायत पुलिस से की. इसके बाद पुलिस ने आरोपित युवक को गिरफ्तार कर थाना ले आयी. थानाध्यक्ष अरुण कुमार ने कहा कि डायल 112 की पुलिस द्वारा नशेड़ी युवक को लाने के जानकारी नहीं है. स्कूल के शिक्षकों से हंगामा की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गयी और युवक को गिरफ्तार कर थाना ले आयी. युवक के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गयी है. उसे जेल भेजने की प्रक्रिया की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें