Hajipur News : पांच लाख रुपये रंगदारी नहीं देने पर आइटीबीपी के जवान को बदमाशों ने मारी गोली, घायल
सदर थाना क्षेत्र के दुर्गानगर मुहल्ले में सोमवार को घर बनवा रहे आइटीबीपी के जवान को दो बदमाशों ने गोली मार कर घायल कर दिया. डॉक्टर ने पीएमसीएच रेफर कर दिया है. घायल जवान सारण जिले के अवतार नगर थाना क्षेत्र के दिगरा गांव निवासी विपुन कुमार सिंह हैं.
हाजीपुर. सदर थाना क्षेत्र के दुर्गानगर मुहल्ले में अपना मकान का निर्माण करा रहे आइटीबीपी के जवान को बाइक सवार दो बदमाशों ने गोली मार कर घायल कर दिया. जवान की दोनों जांघ में गोली लगी है. गोली की आवाज सुनकर मौके पर जुटे लोगों ने घायल को सदर अस्पताल में भर्ती कराया. वहां से प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टर ने पीएमसीएच रेफर कर दिया. घायल जवान सारण जिले के अवतार नगर थाना क्षेत्र के दिगरा गांव निवासी विपुन कुमार सिंह बताया गया है. घटना की सूचना पर सदर थाने की पुलिस भी मौके पर पहुंच गयी. वहीं घटना की सूचना पर नगर थाने की पुलिस ने सदर अस्पताल पहुंच कर घायल जवान से घटना की जानकारी ली.
जानकारी के अनुसार सोमवार की सुबह सारण जिले के दिगरा गांव निवासी आइटीबीपी के जवान विपुन कुमार सिंह सदर थाना क्षेत्र के दुर्गानगर मुहल्ले में अपना निर्माणाधीन घर देखने के लिए आये थे. इसी दौरान बाइक सवार दो बदमाश पहुंचे तथा विपुन कुमार सिंह पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर भाग निकले. गोली की आवाज सुनकर वहां काम कर रहे मजदूर तथा आसपास के लोग मौके पर जुट गये. घायल को सदर अस्पताल ले जाया गया, वहां से उसे पीएमसीएच रेफर कर दिया गया. घटना की सूचना मिलते ही सदर थानाध्यक्ष रविकांत पाठक पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंच गये और स्थानीय लोगों से घटना के संबंध में जानकारी ली. पुलिस घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज को भी खंगाल रही है.पांच दिन पूर्व बदमाशों ने मांगी थी रंगदारी
घायल के परिजनों ने बताया कि मकान निर्माण का कार्य शुरू होने के बाद कुछ बदमाशों ने पांच लाख रुपये रंगदारी की मांग की थी. रंगदारी नहीं देने पर बदमाशों ने निर्माणाधीन मकान को क्षतिग्रस्त कर दिया था, वहीं जान से मारने की धमकी दी थी. बताया गया कि बदमाश कई दिनों से जवान के आने-जाने के समय की रेकी भी कर रहे थे. परिजनों ने स्थानीय बदमाशों पर रंगदारी नहीं देने पर गोली मारने का आरोप लगा रहे थे.बीते 20 नवंबर को छुट्टी लेकर घर आया था जवान
परिजनों ने बताया कि घायल आइटीबीपी जवान छत्तीसगढ़ में पोस्टेड हैं. बीते 20 नवंबर को हाजीपुर के दुर्गानगर मुहल्ले में अपना मकान बनवाने के लिए छुट्टी लेकर घर घर आये थे. दो दिन बाद ही छुट्टी पूरी होने पर अपनी ड्यूटी पर लौटने वाले थे, तभी बदमाशों ने गोली मारकर घायल कर दिया है. बताया गया कि बदमाशों ने बिना रंगदारी दिये घर नहीं बनाने देने की धमकी दी थी.आवेदन के आधार पर होगी कार्रवाई
थानाध्यक्ष रविकांत पाठक ने बताया कि दुर्गानगर मुहल्ले में एक युवक को बदमाशों ने गोली मार कर घायल कर दिया है. पुलिस मौके पर पहुंच कर मामले की जांच कर रही है. बदमाशों की पहचान करने की कोशिश की जा रही है. जांच में रंगदारी मांगने की बात भी सामने आयी है. परिजनों ने आवेदन नहीं दिया है. आवेदन मिलने पर कार्रवाई की जायेगी. फिलहाल पुलिस सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से बदमाशों की पहचान कर रही है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है