घर में घुस कर नकद समेत हजारों रुपये के सामान की चोरी, ग्रामीणों ने आरोपित को पकड़ कर पुलिस को सौंपा
करताहां थाना क्षेत्र के घटारों गांव के घर से मंगलवार की देर रात चोरों ने नकद समेत हजारों रुपये के सामान की चोरी कर ली. चोर घर को वेंटिलेटर तोड़कर अंदर घुसे थे. बुधवार की सुबह घटना की सूचना पुलिस को दी गयी.
लालगंज नगर. करताहां थाना क्षेत्र के घटारों गांव के घर से मंगलवार की देर रात चोरों ने नकद समेत हजारों रुपये के सामान की चोरी कर ली. चोर घर को वेंटिलेटर तोड़कर अंदर घुसे थे. बुधवार की सुबह घटना की सूचना पुलिस को दी गयी. वहीं ग्रामीणों ने चोरी करने के आरोप में एक आरोपित को पकड़ कर पुलिस को सौंपा है.
जानकारी के अनुसार मंगलवार की देर रात घटारो गांव में सुरेंद्र कुमार शर्मा के घर का वेंटिलेटर तोड़कर चोर घर के अंदर घुसे और करीब 16 हजार रुपये नकद और सोने के आभूषण व कीमती कपड़े की चोरी कर ली. इसी दौरान गृहस्वामी की नींद खुल गयी. गृहस्वामी के शोर मचाने पर चोर वहां से भाग निकला. शोर सुनकर वहां आसपास के लोग जुट गये. गृहस्वामी ने चोरी के बाद भाग रहे एक चोर की पहचान कर लेने का दावा किया. गुरुवार की सुबह चोरी की घटना की सूचना पुलिस को दी गयी. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गयी और जांच शुरू कर दी. गृहस्वामी ने गांव के अरविंद कुमार के पुत्र राजन कुमार के विरुद्ध पुलिस से शिकायत की. वहीं ग्रामीणों ने आरोपित को पकड़ कर पुलिस को सौंप दिया. बताया जाता है कि पकड़ा गया आरोपित पहले भी जेल जा चुका है.
इस संबंध में थानाध्यक्ष गुंजन कुमारी ने बताया कि ग्रामीणों चोर की गिरफ्तारी करायी है. लिखित आवेदन दिया गया है. प्राथमिकी दर्ज कर आरोपित को जेल भेजा जायेगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है