संक्रमण से बचने के लिए सोशल डिस्टेंस का करें पालन

हाजीपुर : कोरोना संक्रमण से बचाव में आम लोगों को जागरूक करने और उन्हें सुरक्षा सामग्री उपलब्ध कराने में जदयू कार्यकर्ता भी आगे आये हैं. पार्टी के इस अभियान में नगर थानाध्यक्ष अंजनी कुमार सिंह और पुलिस टीम का भी सहयोग मिल रहा है. नगर जदयू अध्यक्ष चौधरी आप्तमान अभय के साथ जदयू कार्यकर्ताओं ने […]

By Prabhat Khabar News Desk | April 12, 2020 3:57 AM

हाजीपुर : कोरोना संक्रमण से बचाव में आम लोगों को जागरूक करने और उन्हें सुरक्षा सामग्री उपलब्ध कराने में जदयू कार्यकर्ता भी आगे आये हैं. पार्टी के इस अभियान में नगर थानाध्यक्ष अंजनी कुमार सिंह और पुलिस टीम का भी सहयोग मिल रहा है. नगर जदयू अध्यक्ष चौधरी आप्तमान अभय के साथ जदयू कार्यकर्ताओं ने इस अभियान की शुरुआत शहर के सीढ़ी घाट मुहल्ले से की. मीडिया सेल प्रदेश सूचना प्रभारी प्रो शशि ने बताया कि अभियान के दौरान शहर के विभिन्न वार्डों में करीब पांच सौ मास्क और साबुन का वितरण किया जायेगा. शनिवार को सीढ़ी घाट के पास करीब पचास महिलाएं व अन्य जरूरतमंद लोगों को मास्क व साबुन उपलब्ध कराया गया. इस अभियान में किसान जदयू प्रदेश महासचिव राधेश्याम मिर्जापुरी, महिला नेत्री शीला देवी, नीलम चौधरी, प्रशांत पूंज, विजय कुमार मुन्ना, विनोद कुमार सिंह, उमाशंकर शर्मा, निलांशु कुमार, रणजीत चौधरी, घुरन राय, देव कमार शर्मा आदि ने हिस्सा लिया. इस मौके पर पुलिस पदाधिकारियों व जदयू कार्यकर्ताओं ने लोगों से कोरोना संक्रमण से बचने के लिए सोशल डिस्टेंस का पालन करने तथा बिना कारण घरों से बाहर नहीं निकलने की अपील की. नेताओं ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और बिहार सरकार सभी को सहायता पहुंचाने के लिए कृतसंकल्पित हैं. इसलिए आपदा की इस घड़ी में सभी को मिल-जुलकर सरकार का साथ देने की जरूरत है. सभी घर में रहें और सुरक्षित रहें.

Next Article

Exit mobile version