हाजीपुर. बिहार प्रदेश जदयू के निर्देश पर पंचायत कार्यकारिणी का सत्यापन कार्यक्रम शनिवार को हाजीपुर प्रखंड की दयालपुर, बहुआरा, काशीपुर चकबीबी, अफजलपुर धोबघट्टी, पहेतिया एवं अररा पंचायत में हुआ. इस कार्यक्रम में हाजीपुर विधानसभा प्रभारी अनंत अरोड़ा और हाजीपुर जदयू प्रखंड अध्यक्ष ब्रजमोहन शर्मा उपस्थित थे. सभी पंचायतों में पंचायत कार्यकारिणी का सत्यापन किया गया. पंचायत कार्यकारिणी के सदस्यों को संबोधित करते हुए विधानसभा प्रभारी ने कहा कि जदयू पूरी तरह से वर्ष 2025 के विधानसभा चुनाव की तैयारी में लगी हुई है. इसी कड़ी में प्रदेश से लेकर पंचायत स्तर तक संगठन को मजबूत करने के उद्देश्य से और कार्यकारिणी की सत्यता की जांच के लिए कार्यकारिणी के सदस्यों का सत्यापन किया जा रहा है. पार्टी के वैसे साथी जो सक्रिय हैं ,उन्हें नई जिम्मेदारियां दी जा रही है और निष्क्रिय पड़े साथियों को पद मुक्त किया जा रहा है. इस कार्यक्रम के दौरान तीन पंचायत के पंचायत अध्यक्षों को भी बदल गया है. अफजलपुर धोबघट्टी में सरपंच रानी कुमारी, पहेतिया में शिक्षाविद मनोज सिंह और अररा में दीपक कुमार को पंचायत अध्यक्ष की जिम्मेदारी दी गयी. इन कार्यक्रमों में रामानंद सिंह, रामलला सिंह, राजेंद्र सिंह, राजेश्वर सिंह, वार्ड सदस्य कृष्ण कुमार, गुड्डू पासवान, प्रेमनाथ शर्मा, नीतीश पटेल, संजय कुमार, सुमन कुमार, मनोहर ठाकुर, सविता देवी, सुनीता देवी, रामबली पासवान, प्रवीण कुमार सहित पंचायत कार्यकारिणी के सदस्य उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है