hajipur news. सीएम ने जीविका दीदियों को पांच साल के लिए 11 जलाशय और एसएचजी को दिया 135 करोड़ का चेक
वैशाली जिले को सीएम ने 276.80 करोड़ की 344 विकास योजनाओं की दी सौगात, मुख्यमंत्री ने दिव्यांगजनों के बीच ट्राइ-साइकिल की चाबी का भी वितरण किया
हाजीपुर . अपनी प्रगति यात्रा के कार्यक्रम में सोमवार को वैशाली आये मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने वैशाली जिले को 276 करोड़ 80 लाख रुपये की 344 योजनाओं की सौगात दी. इनमें 113 करोड़ 37 लाख रुपये की लागत वाली 118 योजनाओं का उद्घाटन तथा 163 करोड़ 43 लाख रुपये की लागत से 226 योजनाओं का शिलान्यास रिमोट से किया. सोमवार की सुबह मौसम खराब होने की वजह से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सड़क मार्ग से सबसे पहले पटेढ़ी बेलसर प्रखंड के नगवा पहुंचे. यहां उन्होंने जल जीवन हरियाली अभियान से विकसित अमृत सरोवर का निरीक्षण किया और पोखर में मछली का जीरा छोड़ा. इस दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि काफी अच्छे ढंग से यह पोखर बन गया है. हमलोग जल जीवन हरियाली अभियान के अंतर्गत पूरे बिहार में सार्वजनिक कुओं, तालाबों, पोखरों आदि का जीर्णोद्धार एवं सौंदर्यीकरण करा रहे हैं. जीवन के लिए जल अति आवश्यक है. जल का संरक्षण करना हर व्यक्ति का दायित्व है. इस दौरान जल जीवन हरियाली से निर्मित 11 जलाशयों को जीविका दीदियों को अगले पांच साल के लिए नि:शुल्क आवंटित किया गया. वहीं इसके रखरखाव के लिए संबंधित ग्राम संगठन को प्रारंभिक 31.50 लाख रुपये की स्वीकृति पत्र तथा जीविका पोषण इ-रिक्शा की चाबी जीविका दीदी को सौंपी गयी.
मुख्यमंत्री ने नगवां गांव का भ्रमण कर लोगों की समस्याएं भी सुनीं एवं उनके तत्काल समाधान के लिए अधिकारियों को निर्देश दिया. इस दौरान मुख्यमंत्री ने दिव्यांगजनों के बीच ट्राई साइकिल की चाबी का वितरण किया एवं तालाब के पास पौधारोपण भी किया. तालाब के समीप जलकुंभी उत्पाद, टिकुली एवं मधुबनी पेंटिंग से संबंधित लगाये गये स्टॉल का अवलोकन किया.विभागों की प्रदर्शनी का किया अवलोकन
मुख्यमंत्री ने नगवां में आदर्श पुस्तकालय सह कैरियर विकास केंद्र का शिलापट्ट अनावरण कर लोकार्पण किया. लोकार्पण के बाद नवनिर्मित आदर्श पुस्तकालय का मुआयना कर उपलब्ध सुविधाओं की जानकारी ली. जीविका दीदियों को मुख्यमंत्री ने आदर्श पुस्तकालय सह कैरियर विकास केंद्र की चाबी प्रदान की. जीविका दीदियों ने स्वागत गान से मुख्यमंत्री का स्वागत किया. इसके बाद मुख्यमंत्री ने राजकीय मध्य विद्यालय नगवां के परिसर में जीविका दीदियों एवं विभिन्न विभागों की लगायी गयी प्रदर्शनी का अवलोकन किया. इस दौरान मुख्यमंत्री ने 11 हजार 160 स्वयं सहायता समूहों को 135 करोड़ रुपये का सांकेतिक चेक, 1253 सतत जीविकोपार्जन योजना से जुड़े लाभार्थियों को चार करोड़ 50 लाख रुपये का सांकेतिक चेक एवं बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना का स्वीकृति पत्र लाभुकों को प्रदान किया.
बाया नदी से गाद निकालने के लिए बनेगा डीपीआर
पटेढी बेलसर. नगवा गांव में भ्रमण और विभिन्न योजनाओं के उद्घाटन व शिलान्यास के बाद मुख्यमंत्री पटेढ़ी बेलसर प्रखंड के मौना गांव में वाया नदी का भी निरीक्षण किया. बाढ़ के मौसम में तबाही लाने वाले इस नदी के मानचित्र का अवलोकन कर अधिकारियों से जानकारी ली तथा नदी में गाद की समस्या के निराकरण के लिए अधिकारियों को रोडमैप बनाने का निर्देश दिया. स्थानीय विधायक सिद्धार्थ पटेल ने मुख्यमंत्री से नदी से होने वाले तबाही के बारे में विस्तार से जानकारी दी. बताया कि 212 किलोमीटर लंबी यह नदी पूर्वी चंपारण के केसरिया प्रखंड के राघवा तथा मेहुआ नदी के संगम से निकलती है. यह वैशाली जिले के आठ प्रखंडों वैशाली, पटेढी बेलसर, गोरौल, भगवानपुर, महुआ, सहदेई बुजुर्ग, जंदाहा से होकर महनार तक जाती है. इसके बाद यह नदी बेगूसराय जिले के तेघड़ा प्रखंड में जाकर गंगा नदी से मिलती है. मुख्यमंत्री ने मौना वाया नदी पुल से नदी का अवलोकन करते हुए जल संसाधन विभाग के अधिकारियों को गाद की निकासी तथा बांध निर्माण कार्य का जल्द प्राक्कलन बनाने तथा कार्य प्रारंभ के दिशा में ठोस कदम उठाने का निर्देश दिया.बीका में की विभिन्न योजनाओं की समीक्षा
बिहार सुधारात्मक प्रशासनिक संस्थान (बीका), हाजीपुर में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जिला में चल रही विभिन्न योजनाओं की समीक्षा की. डीएम यशपाल मीणा ने पावर प्वाइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना, हर घर नल जल योजना, मुख्यमंत्री ग्रामीण सोलर स्ट्रीट लाइट योजना, कृषि फीडर का निर्माण, मुख्यमंत्री उद्यमी योजना, पंचायत सरकार भवन निर्माण समेत विभिन्न योजनाओं में हुई प्रगति की जानकारी दी. इस अवसर पर उप मुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा, ऊर्जा, योजना एवं विकास विभाग सह प्रभारी मंत्री बिजेंद्र यादव, जल संसाधन सह संसदीय कार्य मंत्री विजय कुमार चौधरी, विधायक सिद्धार्थ पटेल, विधायक संजय कुमार सिंह, विधायक अवधेश सिंह, विधायक डॉ मुकेश रौशन, विधायक लखेंद्र कुमार रौशन, वीणा सिंह, विधान पार्षद गुलाम गौस, जदयू के प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा, मुख्य सचिव अमृत लाल मीणा, पुलिस महानिदेशक विनय कुमार, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव डॉ एस सिद्धार्थ, श्रम संसाधन विभाग के सचिव दीपक आनंद, मुख्यमंत्री के विशेष कार्य पदाधिकारी गोपाल सिंह, तिरहुत प्रमंडल के आयुक्त सरवनन एम, पुलिस महानिरीक्षक सुरक्षा अमृत राज, पुलिस उप महानिरीक्षक तिरहुत प्रक्षेत्र चंदन कुमार कुशवाहा, पुलिस अधीक्षक ललित मोहन शर्मा समेत अन्य पदाधिकारी मौजूद थे.मुख्यमंत्री की ओर से की गयीं घोषणाएं
वैशाली जिले में कुछ समस्याएं या कमी रह गयी है, उसे ठीक किया जायेगा.वाया नदी की वजह से कई जगह बाढ़ आती है, इसलिए वाया नदी की उड़ाही करायी जायेगी. इससे आठ प्रखंडों के लोगों को सुविधा होगी.
बरैला झील का विकास एवं सौंदर्यीकरण किया जायेगा, इससे पर्यटन एवं मत्स्य पालन को बढ़ावा मिलेगा.महुआ में ग्रिड सब-स्टेशन तथा चार प्रखंडों में नये पावर सब स्टेशन का निर्माण कराया जायेगा.
हाजीपुर शहर में जल निकासी के लिए नाला का निर्माण कराया जायेगा.गोरौल में डिग्री कॉलेज की स्थापना की जायेगीगंडक नदी के हाजीपुर साइड में छूटे हुए भाग में तटबंध का निर्माण एवं सुदृढ़ीकरण कराया जायेगा.
वैशाली जिले में आमस-दरभंगा रोड के किनारे एक हजार 293 एकड़ भूमि पर बड़ा औद्योगिक पार्क बनाया जायेगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है