HAJIPUR NEWS : शिक्षक के घर से 12 लाख रुपये के आभूषण की चोरी

HAJIPUR NEWS : महुआ थाना क्षेत्र के महुआ मुकुंदपुर गांव में चोरों ने एक शिक्षक दंपती के घर से नकद समेत लाखों रुपये के सामान की चोरी कर ली. इसकी शिकायत पुलिस से की गयी है.

By Prabhat Khabar News Desk | September 26, 2024 10:25 PM

महुआ. महुआ थाना क्षेत्र के महुआ मुकुंदपुर गांव में चोरों ने एक शिक्षक दंपती के घर से नकद समेत लाखों रुपये के सामान की चोरी कर ली. इसकी शिकायत पुलिस से की गयी है. जानकारी के अनुसार बुधवार की रात 7 से 8 बजे के करीब मुकुंदपुर गांव निवासी शिक्षक लाला राय दूध लाने गयी थी. वहीं शिक्षिका शोभा रानी अपने बगलगीर शिक्षक केदार प्रसाद यादव के घर जिउतिया व्रत की पूजा करने गयी थी. इसी दौरान घर में घुसे चोरों ने करीब 2.50 लाख रुपये नकद तथा 10 लाख रुपये के आभूषण समेत साढ़े 12 लाख की संपत्ति की भीषण चोरी कर ली. शिक्षक लाला राय ने बताया कि घर में पलंबर का कार्य कराने के लिए बैंक से पैसे की निकासी कर लाये थे. सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल पर जांच की. मालूम हो कि एक दिन पूर्व मंगलवार की शाम इसी गांव में फल विक्रेता सुनील कुमार के घर से भी चोरों ने भीषण चोरी कर ली थी. फिलहाल पुलिस दोनों मामले की जांच कर रही है.

ऑर्केस्ट्रा देखने गये युवक से मारपीट व छिनतई

जंदाहा.

महिसौर थाना क्षेत्र के सोहरथी गांव के पासवान टोला में आयोजित ऑर्केस्ट्रा देखने गये एक युवक के साथ मारपीट और लूटपाट की गयी. इस मामले में सोहरथी गांव निवासी राजेश राय ने अपने ग्रामीण राहुल पासवान, सुरेश पासवान, मुन्ना पासवान, संतोष पासवान एवं साजन कुमार के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी है. दर्ज प्राथमिकी में आरोप लगाया गया है कि उसके गांव के पासवान टोला में ऑर्केस्ट्रा हो रहा था. उसका पुत्र सतपाल कुमार ऑर्केस्ट्रा देखने गया था. वहां शराब के नशे में धुत आरोपितों ने जानलेवा हमला कर उसे जख्मी कर दिया. साथ ही उसके गले से सोने की चेन, सोने की अंगूठी एवं पॉकेट से 10 हजार रुपये छीन लिये. जख्मी युवक का इलाज पीएचसी चल रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version