देसरी . देसरी थाना क्षेत्र के गाजीपुर चौक स्थित एक आभूषण दुकान का शटर तोड़कर चोरों ने शुक्रवार की रात लाखों रुपये के आभूषण की चोरी कर ली. घटना की जानकारी शनिवार की सुबह आभूषण दुकान संचालक को तब हुई, जब एक व्यक्ति वहां पहुंचा और उसकी नजर दुकान के टूटे हुए शटर पर पड़ी. उसने दुकानदार को इसकी जानकारी दी. इसकी सूचना मिलते ही दुकानदार दुकान पर पहुंच गया. दुकान के अंदर सेफ और गल्ले का लॉक टूटा हुआ था और उसमें रखे सभी आभूषण गायब थे. चोर दुकान में लगे सीसीटीवी का डीवीआर भी अपने साथ लगे गये. चोरी की घटना की सूचना पुलिस को दी गयी. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गयी. इसकी सूचना पर महनार एसडीपीओ प्रीतीश कुमार भी मौके पर पहुंच गये. चोरों की पहचान के लिए पुलिस दुकान के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज को खंगाल रही है. इस मामले में दुकानदार संजय कुमार ने देसरी थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है. पुलिस को दिये गये आवेदन में दुकानदार संजय कुमार ने आरोप लगाया है कि शुक्रवार की शाम सात बजे वह अपनी दुकान को बंद कर घर चला गया था. शनिवार की सुबह सूचना मिली कि दुकान का शटर कटा हुआ है. इसकी सूचना मिलते ही वह दुकान पहु्ंच गया. दुकान के अंदर रखा 6 से 7 किलोग्राम चांदी के आभूषण गायब थे. दुकानदार के अनुसार चोरी गये चांदी के आभूषण की कीमत लगभग 3.50 लाख है. साथ ही करीब तीन लाख 40 हजार रुपये के करीब 50 से 55 ग्राम सोने का आभूषण तथा गल्ला में रखे करीब 17 हजार रुपये गायब थे. इसकी सूचना पुलिस को दी गयी. सूचना मिलते ही देसरी थाना की पुलिस मौके पर पहुंच गयी. देसरी थानाध्यक्ष सुनील कुमार ने इसकी सूचना वरीय पदाधिकारियों को दी. सूचना पर पहुंचे महनार एसडीपीओ ने भी घटनास्थल पर जांच की. इस संबंध में महनार एसडीपीओ प्रीतीश कुमार ने बताया कि चोरी की घटना की जांच की जा रही है. एफएसएल की टीम भी घटनास्थल पर जांच करेगी. जल्द ही चोरों को गिरफ्तार कर लिया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है