महुआ. महुआ थाना क्षेत्र के मुजफ्फरपुर रोड स्थित एक ज्वेलरी व पेंट दुकान का शटर तोड़ कर चोरों ने बुधवार की रात करीब बाइस लाख रुपये की ज्वेलरी व पेंट की चोरी कर ली. गुरुवार की सुबह चोरी की घटना की सूचना मिलते ही वहां आसपास के दुकानदारों की भीड़ जुट गयी. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने दुकानदार से घटना की जानकारी लेने के बाद काफी देर तक घटनास्थल पर जांच की. जानकारी के अनुसार महुआ के एक चैनल के पत्रकार प्रभात गुप्ता की मुजफ्फरपुर रोड में स्थित शिव कुमार ज्वेलर्स व पेंट की दुकान है. बुधवार की रात चोरों ने दुकान का शटर तोड़कर दुकान में रखे करीब दस लाख रुपये के 150 ग्राम सोना तथा करीब आठ लाख रुपये के चांदी की चोरी कर ली. वहीं, पेंट दुकान से करीब चार लाख रुपये की पेंट की चोरी कर ली. चोरों इस दौरान सीसीटीवी की डीवीआर की भी चोरी कर ली. गुरुवार की सुबह करीब दस बजे प्रभात का भाई प्रभाकर कुमार दुकान खोलने पहुंचा, तो उसकी नजर टूटे हुए शटर पर पड़ी. इसकी सूचना पर आसपास के दुकानदार मौके पर पहुंच गये. दुकानदार ने जब दुकान के अंदर देखा, तो सारे कीमती सामान गायब थे. पीड़ित दुकानदार ने इसकी शिकायत महुआ थाना की पुलिस से की है. वहीं इस मामले में थानाध्यक्ष सुभाष प्रसाद ने बताया कि दुकान से चोरी की सूचना मिली है. सूचना मिलते ही पुलिस टीम ने मौके पर पहुंच कर जांच की. पुलिस मामले की जांच कर रही है. जल्द ही चोरों को गिरफ्तार कर लिया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है