बिदुपुर.
बिदुपुर थाना क्षेत्र के बिदुपुर डीह वार्ड नंबर 11 में चोरों ने एक घर एवं कमरे का ताला काटकर डेढ़ लाख रुपये नकद समेत करीब बारह लाख रुपये के आभूषण व कीमती सामान की चोरी कर ली. चोरों ने घर से चोरी किये गये बक्सा एवं अन्य सामान घर से महज चंद दूरी पर स्थित केलवानी में फेंक दिया. रविवार की सुबह जब घर के सदस्यों की नींद खुली तो कमरे में बिखड़ा पड़ा सामान देखकर उन्हें चोरी की घटना की जानकारी हुई. घर के सदस्यों के शोर मचाने पर वहां लोगों की भीड़ जुट गयी. घटना की सूचना डायल 112 की पुलिस को दी गयी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटना की जानकारी ली. इस संबंध में पीड़ित गृहस्वामी सुबोध कुमार ने पुलिस को बताया कि शनिवार की देर रात लगभग 9 बजे घर के सभी सदस्य खाना खाकर सो गये थे. रविवार की सुबह जब नींद खुली तो देखा कि जिस कमरे में आभूषण रखे थे उस कमरे का ताला कटा हुआ था तथा एक बक्सा गायब था. उसमें डेढ़ लाख रुपये नकद, पुस्तैनी आभूषण, पत्नी एवं भाभी का आभूषण तथा चांदी का सिक्का आदि सभी का कीमत लगभग 12 लाख रुपये है. बताया गया कि चोरों ने पूरा बक्सा ही चोरी कर ले गया. इसके अलावा आधार कार्ड, पैन कार्ड, जमीन के कागजात आदि भी गायब है. बाद में जब इधर-उधर खोजबीन की गयी तो घर के बगल स्थित केलवानी में खाली बक्सा और कुछ कपड़ा फेंका हुआ मिला. इस मामले में थाने में अज्ञात चोरों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है.भूमि विवाद में हुई मारपीट में आधा दर्जन लोग घायल : महनार.
महनार थाना क्षेत्र के लावापुर पंचरुखी गांव में भूमि विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट हो गयी. मारपीट में दोनों पक्ष के आधा दर्जन लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गये. सभी घायलों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र महनार में भर्ती कराया गया. घायलों में से पांच लोगों को प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टर ने सदर अस्पताल हाजीपुर रेफर कर दिया गया. मारपीट में घायल भवेश राय के पुत्र रणवीर राय, अजय राय के पुत्र भवेश राय, प्रह्लाद राय के पुत्र रामभवन राय, रामभवन राय की पत्नी कांति देवी एवं रामअवतार राय के पुत्र रंजन राय की गंभीर स्थिति को देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद सदर अस्पताल हाजीपुर रेफर किया गया है. इस संबंध में थानाध्यक्ष विश्व रंजन सिंह ने बताया कि मामले की लावापुर पंचरुखी गांव में दो पक्षों में मारपीट की सूचना मिली है. पुलिस मौके पर पहुंच कर मामले की जांच कर रही है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है