21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

hajipur news. घर से 15 लाख के जेवरात व साढे तीन लाख नकद की चोरी

लालगंज थाना क्षेत्र के टोटहां गांव में हुई घटना, घटना के वक्त पति-पत्नी घर बंद कर अपने बेटे के यहां गए थे

लालगंज नगर.

लालगंज थाना क्षेत्र के टोटहां गांव स्थित वार्ड संख्या 11 में एक बैंककर्मी के बंद घर में चोरों ने भीषण चोरी की घटना को अंजाम दिया है. चोरों ने घर के मेन गेट का ताला काट कर घर के अंदर के पांच कमरों का भी ताला काट दिया और उनमें रखे कीमती सामान, कपड़े, लगभग 15 लाख रुपये के आभूषण, जमीन के कागजात, बैंक खाता बक्सा में रखा 3.50 लाख रुपये की चोरी कर ली है. चोरी की घटना में लगभग 20 लाख रुपये की संपत्ती चोरी होने का अनुमान लगाया गया है. गृहस्वामी ने घटना की सूचना लालगंज थाना की पुलिस को दी. सूचना मिलते ही लालगंज थाना के एसआई धनंजय कुमार सिंह पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गए.

जानकारी के अनुसार गुरुवार की रात अज्ञात चोरों ने लालगंज थाना क्षेत्र के पुरखौली पंचायत के टोटहां गांव के वार्ड संख्या 11 निवासी बैंक कर्मी विनोद कुमार सिंह के बंद घर के मेन गेट तथा कमरे का ताला काटकर घर में रखा सारा सामान चोरी कर ले गया. चोरी की घटना की जानकारी मिलते ही आसपास के लोगों में सनसनी फैल गयी. जानकारी मिलते ही काफी संख्या में लोग मौके पर जुट गए. बताया गया कि चोरों ने कीमती सामान, कपड़ा, लगभग 15 लाख का आभूषण, आवश्यक कागजात, पीतल, तांबा और स्टील का बर्तन, चांदी का बर्तन साढ़े तीन लाख रुपया नकद चुरा कर ले गए. कार्तिक पूर्णिमा के मौके पर अपने घर पहुंचे गृहस्वामी ने घर का मेन गेट खुला देख स्तब्ध रह गए. पति पत्नी जब घर के अंदर जा कर देखा तो सारा सामान इधर-उधर बिखरा पड़ा था. घर की मालकिन माला देवी के रोने चिल्लाने की आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर जुट गए. माला देवी ने बताया की उनका दो बेटा पवन कुमार सिंह तथा विकास कुमार सिंह बैंककर्मी है. वे अपने पूरे परिवार के साथ बाहर रहते है. दोनों पति पत्नी घर बंद कर अपने बेटे के यहां गए थे. शुक्रवार को गंगा स्नान में हमलोग घर आए तो देखा की घर मेन गेट का ताला काटकर घर में रखा सारा कीमती व आवश्यक सामान चोरी हो गया. लगभग 20 लाख रुपए की क्षति हुई है. चोरी की घटना की सूचना पर एसआई धनंजय कुमार सिंह पुलिस टीम के साथ माैके पर पहुंच कर आवश्यक पूछताछ के बाद आवश्यक कार्रवाई में जुट गए. इस संबंध में लालगंज थनाध्यक्ष संतोष कुमार ने बताया की थाना क्षेत्र के टोटहां गांव में एक बंद घर में चोरी की सूचना मिली थी. पुलिस मौके पर पहुंच मामले की जांच कर रही है. पीड़ित के आवेदन के आधार पर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें