hajipur news. पर्व के दौरान बड़ी दुकानों पर रखें विशेष निगरानी : एसपी

बुधवार की देर रात तिसीऔता थाना का एसपी ने किया औचक निरीक्षण, देर रात एसपी के थाना पहुंचते ही पुलिस पदाधिकारियों में अफरा-तफरी मच गयी

By Prabhat Khabar News Desk | October 24, 2024 10:44 PM

हाजीपुर. जिले में बेहतर पुलिसिंग को लेकर एसपी हरकिशोर राय ने तिसीऔता थाना का औचक निरीक्षण कर थानाध्यक्ष एवं पुलिस पदाधिकारियाें को कई आवश्यक दिशा निर्देश दिए. देर रात एसपी के थाना पहुंचते ही पुलिस पदाधिकारियों में अफरा-तफरी मच गयी. एसपी ने थाना सिरिस्ता में फाइलों एवं आवश्यक सामानों के रख रखाव के साथ ही थाना परिसर में साफ-सफाई को लेकर भी निर्देश दिए. निरीक्षण के दौरान एसपी ने थाना में दर्ज कांडों की भी समीक्षा कर लंबित कांडों के निष्पादन में तेजी लाने का निर्देश केस के आईओ को दिया गया.एसपी ने बुधवार की देर रात तिसीऔता थाना का निरीक्षण करने के दौरान थानाध्यक्ष सत्येंद्र सत्यार्थी को निर्देश देते हुए थाना परिसर के चारों तरफ बाउंड्री कराने के लिए पत्राचार करने, थाना परिसर में उच्च कोटी की साफ-सफाई रखने का निर्देश दिया. बताया गया कि थाना में दर्ज कांडों में लंबित चल रहे वारंट, कुर्की के मामले में त्वरित कार्रवाई कर जल्द से जल्द निष्पादन करना सुनिश्चित करें. गंभीर कांडों में आरोपितों की गिरफ्तारी के साथ ही क्षेत्र के दागियों पर भी हमेशा पैनी नजर रखने का निर्देश दिया गया. आगामी दिपावली तथा छठ पर्व को लेकर एसपी ने थाना के पुलिस पदाधिकारियों एवं कर्मियों को थाना क्षेत्र में सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाने, सभी वित्तीय संस्थान, बड़ी दुकानों, पेट्रोल पंप आदि पर विशेष निगरानी रखने का निर्देश दिया गया. इसके साथ ही नियमित रूप से भूमि विवाद बैठक, क्रिमिनल परेड, चौकीदार परेड का आयोजन करने, थाना क्षेत्र में पूर्ण शराब बंदी को लेकर सभी चौकीदारों को क्षेत्र में भ्रमणशील रह कर निगरानी करने के साथ ही सूचना संकलन कर कार्रवाई करने का निर्देश थानाध्यक्ष एवं पुलिस पदाधिकारियाें को दिया गया. थाना में स्थापित महिला हेल्प डेस्क के माध्यम से महिलाओं के समस्याओं को गंभीरतापूर्वक सुन कर समाधान करने का निर्देश महिला हेल्प डेस्क के पुलिस पदाधिकारी को दिया गया. इस दौरान अपर थानाध्यक्ष मुकेश कुमार पुष्पेंद्र के साथ थाना के कई पुलिस पदाधिकारी एवं अन्य लोग मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version