हाजीपुर
. औद्योगिक थाना क्षेत्र के बड़ी युसुफपुर निवासी राजस्व कर्मचारी का पटना से अपहरण करने के मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए 24 घंटे के भीतर अपहृत राजस्व कर्मचारी को उत्तर प्रदेश के गाजीपुर से बरामद कर लिया है. इस मामले में पुलिस बरामद राजस्व कर्मचारी से गहन पूछताछ कर रही है. हालांकि पुलिस के मौके पर पहुंच ने से पहले ही अपहरणकर्ता कर्मचारी को सुनसान स्थान पर छोड़ कर फरार हो गये थे. जानकारी के अनुसार औद्योगिक थाना क्षेत्र के बड़ी युसुफपुर गांव निवासी पन्ना लाल राम का पुत्र हरेंद्र राम देसरी अंचल में कार्यरत है. रविवार को कार्यालय में छुट्टी के कारण वह अपनी कार से दवा लाने के लिए पटना गया था. बताया जाता है कि पटना टाउन में उसने अपनी कार के चालक को वापस गाड़ी लेकर भेज दिया तथा ऑटो से फुलवारी दवा लाने के लिए चला गया. देर रात तक उसके नहीं लौटने पर परिजनों ने फोन से संपर्क करना चाहा, तो स्पष्ट बात नहीं हो पा रही थी. इसी दौरान राजस्व कर्मचारी के मोबाइल से ही परिजनों को जानकारी मिली कि उसे विजिलेंस की टीम ने गिरफ्तार कर लिया है. मामले को मैनेज करने के लिए पांच लाख रुपये क्यूआर कोड के जरिये भेजने के लिए कहा गया, जिस पर परिजनों ने 50 हजार रुपये बदमाशों द्वारा भेजे गए क्यूआर कोड पर भेज दिया था. इसके बाद परिजनाें ने इसकी शिकायत औद्योगिक थाना की पुलिस से की थी. शिकायत मिलते ही पुलिस मामले की जांच में जुटी थी. सूचना के बाद पुलिस ने की छापेमारी
बताया गया कि राजस्व कर्मचारी के अपहरण की शिकायत मिलते ही पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए मोबाइल लोकेशन के आधार पर छापेमारी शुरू कर दी. थानाध्यक्ष राजेश रंजन ने बताया कि पटना से पीछा करते हुए पुलिस आरा पहुंची. वहां से लोकेशन मिलने के बाद पुलिस यूपी के गाजीपुर से 25 किलोमीटर पहले सुनसान स्थान से कर्मचारी को बरामद कर लिया. बताया गया कि अपहर्ताओं ने कर्मचारी के साथ बेरहमी से मारपीट की है. वहीं राजस्व कर्मचारी ने बताया कि कार सवार चार अपहरणकर्ताओं ने पटना में जबरदस्ती ऑटो से खींच कर अपहरण कर लिया था, जिसके बाद उसके साथ मारपीट कर पैसे मंगाने के लिए कहा गया था.
चालक को किसी को कुछ भी बताने से किया था मना
पुलिस ने बताया कि दवा लाने के लिए पटना जाने के दौरान राजस्व कर्मचारी ने चालक को पहले ही घर लौटने के लिए कह दिया था. चालक ने पूछताछ के दौरान बताया कि कर्मचारी ने उसे किसी को कुछ बताने के मना किया था. पुलिस मुख्य रूप से इस बिंदु पर जांच कर रही है कि आखिर अपहरण से पूर्व राजस्व कर्मचारी ने अपने कार चालक को वापस क्यों घर भेज दिया, साथ ही किसी को कुछ बताने से मना क्यों किया था. इन सभी सवालों के जवाब के लिए सदर एसडीपीओ ओमप्रकाश पीड़ित राजस्व कर्मचारी से गहन पूछताछ करने में जुटे है.
क्या कहती है पुलिस
इस संबंध में एसपी हरकिशोर राय ने बताया कि औद्योगिक थाना क्षेत्र के रहने वाले एक राजस्व कर्मचारी को पटना से अपहरण कर लिया गया था. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए अपहृत राजस्व कर्मचारी को महज 24 घंटे के भीतर बरामद कर आवश्यक कार्रवाई कर रही है. कर्मचारी एवं अन्य लोगाें से पूछताछ की जा रही है. पैसे भेजे जाने के मामले की भी जांच की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है