hajipur news. नवविवाहिता को अगवा कर 30 लाख की फिरौती मांगने वाला पटना से गिरफ्तार

तिसिऔता थाना क्षेत्र के एक गांव से तीन सितंबर को विवाहिता को किया था अगवा

By Prabhat Khabar News Desk | September 16, 2024 10:52 PM

पातेपुर. तिसिऔता थाना क्षेत्र के एक गांव से नवविवाहिता को अपहरण कर 30 लाख रुपए फिरौती मांगने वाले युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. पुलिस ने विवाहिता को सकुशल बरामद कर लिया है. इस मामले में पुलिस विवाहिता का कोर्ट में फर्द बयान दर्ज कराने की कार्रवाई में जुटी है. हालांकि पुलिस जांच में प्रथम दृष्टया मामला प्रेम प्रसंग का प्रतीत हो रहा है. पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है. मालूम हो बीते तीन सितंबर को तिसीऔता थाना क्षेत्र के एक गांव से एक नव विवाहिता को घर से अगवा कर लिया गया था. नवविवाहिता के अगवा करने के बाद आरोपित ने परिजन के मोबाइल पर व्हाट्सएप मैसेज के जरिये 30 लाख रुपये नेपाल पहुंचाने की मांग की थी. साथ ही पैसा नहीं पहुंचाने पर नवविवाहिता को बेचने तथा अश्लील वीडियो बना कर सोशल मीडिया पर वायरल करने एवं बेटे का भी अपहरण कर हत्या करने की धमकी दी थी. धमकी भरा मैसेज मिलने के बाद परिजनों ने तिसिऔता थाना की पुलिस तथा एसपी से इसकी शिकायत की थी. इस संबंध में थानाध्यक्ष सत्येंद्र सत्यार्थी ने बताया कि नवविवाहिता का अपहरण कर 30 लाख रुपये की फिरौती मांगने वाले युवक को मानवीय सूचना एवं तकनीकी अनुसंधान के आधार पर पटना से गिरफ्तार कर लिया गया है. आरोपित युवक की पहचान जुरावनपुर थाना क्षेत्र के राघोपुर गांव निवासी शैलेश सिंह के 20 वर्षीय पुत्र सत्यम कुमार के रूप में हुई है. विवाहिता को बरामद करने तथा आरोपित को गिरफ्तार करने के लिए एसपी के निर्देश पर एक टीम बनायी गयी थी. टीम में डीआईयू भी शामिल थी. अनुसंधान के क्रम में पुलिस को मोबाइल लोकेशन के आधार पर पता चला कि आरोपित राम कृष्ण नगर में छुपा है. गिरफ्तार आरोपित ने अपने स्वीकारोक्ति बयान में विवाहिता को अगवा करने तथा फिरौती मांगने की बात बतायी है. बताया गया कि विवाहिता से पूछताछ के अनुसार प्रथम दृष्टया मामला प्रेम प्रसंग का प्रतीत हो रहा है. आरोपित को जेल भेज दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version