hajipur news. राजकीय सम्मान के साथ हुआ किशोर कुणाल का अंतिम संस्कार

मंत्री-विधायक, विधान पार्षद व पदाधिकारियों ने पुष्प अर्पित कर दी श्रद्धांजलि, हजारों लोगों ने नम आंखों से उन्हें अंतिम विदाई दी

By Prabhat Khabar News Desk | December 30, 2024 10:53 PM

हाजीपुर . मोक्ष भूमि नारायणी नदी के कौनहारा घाट पर सोमवार को महावीर मंदिर न्यास समिति के सचिव और पूर्व आईपीएस अधिकारी आचार्य किशोर कुणाल का अंतिम संस्कार पूरे राजकीय सम्मान के साथ किया गया. हजारों लोगों ने नम आंखों से उन्हें अंतिम विदाई दी. मंत्री-विधायक, विधान पार्षद व पदाधिकारियों ने पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी. मुखाग्नि उनके पुत्र सायन कुणाल ने दी.

पटना से उनकी अंतिम यात्रा गांधी सेतु के रास्ते मोक्ष भूमि कौनहारा घाट पहुंची. अंतिम यात्रा में मंत्री, विधायक, विधान पार्षद व विभिन्न राजनीति दलों के नेताओं के साथ-साथ हजारों लोग शामिल थे. यहां गार्ड ऑफ ऑनर के बाद पूरे वैदिक रीति-रिवाज के साथ उनका अंतिम संस्कार किया गया. यहां जिला प्रशासन की ओर से प्रभारी डीएम सह एडीएम विनोद कुमार सिंह, एसपी हरकिशोर राय ने उन्हें श्रद्धा-सुमन अर्पित किया. किशोर कुणाल को उनके समधि मंत्री अशोक चौधरी, मंत्री जमा अली खान, मंत्री जयंत सिंह, ढाका विधायक राणा रंधीर सिंह, समस्तीपुर सांसद शांभवी चौधरी, पूर्व सांसद रामा किशोर सिंह, पूर्व सांसद रामकृपाल यादव, एमएलसी संजय सिंह, लालगंज विधायक संजय कुमार सिंह, महुआ विधायक डॉ मुकेश रौशन, जदयू जिलाध्यक्ष सुभाष चंद्र सिंह, लोजपा आर के प्रदेश अध्यक्ष राजू तिवारी, संजय पासवान, असरफ अंसारी आदि के अलावा बड़ी संख्या में लोग उनकी अंतिम यात्रा में शामिल हुए. वहीं आचार्य किशोर कुणाल के निधन पर लालगंज विधायक संजय कुमार सिंह ने गहरा दुख व्यक्त करते हुए कहा कि उनके निधन पर आज दुनिया का हर सनातनी रो रहा है. उनके निधन से सनातन समाज को क्षति हुई है, उसकी भरपाई संभव नहीं है.

सुरक्षा की पुख्ता व्यवस्था की गयी थी

किशोर कुणाल की अंतिम यात्रा को लेकर कौनहारा घाट पर पंडाल का निर्माण कराया गया था. उनके अंतिम दर्शन के लिए सुबह से ही यहां लोगों का आना शुरू हो गया था. वहीं भीड़ नियंत्रण व सुरक्षा व्यवस्था को लेकर अंतिम यात्रा वाले मार्ग पर जगह-जगह पर पुलिस पदाधिकारी व जवानों की तैनाती व बैरिकेड लगाये गये थे. नखास चौक, कौनहारा घाट मोड़ के समीप भीड़ नियंत्रण को लेकर बैरिकेड व पुलिस पदाधिकारी साथ काफी संख्या में पुलिस जवानों की प्रतिनियुक्ति की गयी थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version