Hajipur News : सड़क हादसे में घायल मजदूर की पटना में मौत

पातेपुर थाना क्षेत्र के महुआ-ताजपुर मार्ग स्थित बरडीहा गांव में अज्ञात वाहन की ठोकर से घायल मजदूर की इलाज के दौरान पीएमसीएच में मौत हो गयी. मृतक पातेपुर थाना क्षेत्र के बहुआरा गांव निवासी गुरुचरण पासवान का 23 वर्षीय पुत्र रतन पासवान बताया गया है.

By Prabhat Khabar News Desk | January 21, 2025 10:34 PM

पातेपुर. पातेपुर थाना क्षेत्र के महुआ-ताजपुर मार्ग स्थित बरडीहा गांव में अज्ञात वाहन की ठोकर से घायल मजदूर की इलाज के दौरान पीएमसीएच में मौत हो गयी. मृतक पातेपुर थाना क्षेत्र के बहुआरा गांव निवासी गुरुचरण पासवान का 23 वर्षीय पुत्र रतन पासवान बताया गया है. युवक की मौत के बाद शव गांव आते ही परिजनों में काेहराम मच गया. जानकारी के अनुसार बीते रविवार की शाम बहुआरा गांव निवासी गुरुचरण पासवान का पुत्र रतन पासवान मजदूरी कर पैदल घर लौट रहा था. इसी दौरान बरडीहा गांव में किसी अज्ञात वाहन के धक्के से वह गंभीर रूप से घायल हो गया था. मौके पर जुटे लोगों ने आनन-फानन में उसे इलाज के लिए बहुआरा के एक नर्सिंग होम में भर्ती कराया था. वहां से डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर स्थिति को देखते हुए पीएमसीएच रेफर कर दिया था. परिजन उसे पीएमसीएच ले गये थे. बताया गया कि इलाज के दौरान ही सोमवार की शाम उसकी मौत हो गयी. पीएमसीएच में पोस्टमार्टम कराने के बाद शव को गांव लाया गया. यहां शव आते ही परिजनों में कोहराम मच गया. बताया गया कि दो साल पूर्व उसकी शादी हुई थी. उसे एक पुत्र भी है. वह राजमिस्त्री के साथ मजदूरी कर अपने परिवार का भरण-पोषण करता था. मंगलवार को घटना की जानकारी मिलते ही समाजसेवी अनिल पासवान ने अपने समर्थकों के साथ मृतक के घर पहुंच कर परिजनों को ढांढ़स बंधाया तथा मौके से पुलिस पदाधिकारी से बात कर परिजनों को सरकारी सहायता राशि दिलाने में मदद करने की मांग की.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version