hajipur news. विधायक के साथ रथ से महुआ पहुंचे लालू प्रसाद का हुआ भव्य स्वागत
एक मल्टी स्पेशियलिटी अस्पताल का उद्घान करने पहुचे थे, 30 मिनट रुकने के बाद लौट गये पटना
हाजीपुर/महुआ. गुरुवार को महुआ पहुंचे राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद का कार्यकर्ताओं ने जगह-जगह पर भव्य स्वागत किया. वे पटना से सड़क मार्ग से रथ पर सवार होकर हाजीपुर होते हुए महुआ पहुंचे थे. पूरे कार्यक्रम के दौरान महुआ विधायक डॉ मुकेश रौशन उनके साथ रहे. महुआ विधायक पटना से उनके साथ रथ पर सवार थे. वे महुआ में डॉ केसी विद्यार्थी के मल्टी स्पेशिलिटी हॉस्पिटल का उद्घाटन करने पहुंचे थे. उद्घाटन के दौरान अंगवस्त्र देकर लालू प्रसाद का स्वागत किया. वे करीब तीस मिनट तक रुकने के बाद पटना के लिए रवाना हो गये. बीते दिनों लालू प्रसाद के बड़े पुत्र पूर्व मंत्री तेज प्रताप के महुआ सीट पर अपनी दावेदारी ठोकने के बाद लालू प्रसाद पहली बार गुरुवार को निजी कार्यक्रम में शामिल होने महुआ पहुंचे थे. रास्ते में उनका कई जगहों पर भव्य स्वागत किया गया. पूरे कार्यक्रम के दौरान राजद सुप्रीमो ने महुआ विधायक को अपने काफी करीब रखा. महुआ विधायक को साथ लेकर पटना से महुआ आना और पूरे कार्यक्रम के दौरान उन्हें अपने साथ रखना, इसके काफी मायने निकाले जा रहे हैं. इसे महुआ सीट को लेकर लालू प्रसाद के साफ संदेश और संकेत से भी जोड़ कर देखा जा रहा है. इस दौरान पूर्व विधायक प्रेमा चौधरी, पैक्स अध्यक्ष रामाशंकर यादव, बैद्यनाथ राय, संजीत कुमार, मो सरफराज, गोपाल साह, राजू साह, विशाल गौरव, रौशन यादव, राजू कुमार, रामनाथ राय, राजेश सोनी, अमरजीत जायसवाल, अनिल गुप्ता, मो खुर्शीद आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है