21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कानून सिर्फ सजा देने के लिए ही नहीं है : मंत्री

बिहार सुधारात्मक प्रशासनिक संस्थान में शनिवार को 15 जून, 1959 से लागू अपराधियों के परिवीक्षा नियम, 1959 की 66वीं वर्षगांठ के मौके पर राज्य में प्रोबेशन कार्यों में गतिशीलता एवं उत्कृष्टता प्रदान करने के उद्देश्य से एक दिवसीय राज्यस्तरीय सेमिनार का आयोजन किया गया.

बिहार सुधारात्मक प्रशासनिक संस्थान में शनिवार को 15 जून, 1959 से लागू अपराधियों के परिवीक्षा नियम, 1959 की 66वीं वर्षगांठ के मौके पर राज्य में प्रोबेशन कार्यों में गतिशीलता एवं उत्कृष्टता प्रदान करने के उद्देश्य से एक दिवसीय राज्यस्तरीय सेमिनार का आयोजन किया गया. मुख्य अतिथि बिहार सरकार के विधि सह नगर विकास मंत्री नितिन नवीन और विशिष्ट अतिथि प्रणव कुमार, सचिव गृह सह महानिरीक्षक, कारा एवं सुधार सेवाएं, बिहार ने दीप जला कर किया. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि मंत्री नितिन नवीन ने कहा कि कानून केवल सजा देने के लिए नहीं है, बल्कि सुधार के लिए भी है. उपस्थित पदाधिकारियों से कहा कि अपराधियों को त्वरित न्याय दिलाते हुए उन्हें मुख्य धारा में लाना आपका नैतिक कर्तव्य है. आप सभी पदाधिकारी पूर्ण मनाेयोग से कार्य करते रहे. उन्होंने पदाधिकारियों को समाज में अपने विवेक से कार्य करने के लिए कहा, ताकि समाज पर उसका गलत प्रभाव नहीं पड़े. इस अवसर पर उत्कृष्ट कार्य करने के लिए पुरस्कृत पदाधिकारियों को भी उन्होंने शुभकामनाएं दी. उन्होने प्रोबेशन पदाधिकारियों से कहा कि आप अपने विशेष प्रयास से कारा में संसीमित बंदी को बाहर निकाल कर उन्हें समाज की मुख्य धारा में लाएं, जिससे समाज में उनका स्थान बने. इस अवसर पर सचिव गृह सह महानिरीक्षक, कारा एवं सुधार सेवाएं, ने उपस्थित पदाधिकारियों की प्रोबेशन सेवा की 66वीं वर्षगांठ की बधाई देते हुए कहा कि राष्ट्रपति महात्मा गांधी ने कहा था कि अपराध से घृणा करो, अपराधी से नहीं. राज्य में प्रोबेशन सेवा के संरचनात्मक एवं प्रक्रियात्मक सुधार के क्षेत्र में किये जा रहे कार्यों की रूपरेखा पर चर्चा करते हुए कहा कि प्रत्येक व्यक्ति महत्वपूर्ण है, जिसका समाज में अलग योगदान रहता है. काराओं में संसीमित बंदियों के पुनर्वास में प्रोबेशन की विशेष भूमिका रहती है. प्रोबेशन के प्रयास से ही बंदी कारा से निकल कर समाज की मुख्य धारा में जुड़ते हैं. समाज या पूरे परिवेश के लिए यह विशेष महत्व रखता है. इस दौरान वित्तीय वर्ष 2023-24 में उत्कृष्ट कार्य के भागलपुर, बेगूसराय, बेतिया, बेनीपट्टी, दाउदनगर एवं बिक्रमगंज प्रोबेशन कार्यालय को प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय पुरस्कार से पुरस्कृत किया गया. इसके पूर्व बीका के निदेशक ने मुख्य अतिथि, विशिष्ट अतिथि एवं पुलिस अधीक्षक शॉल, प्रतीक चिह्न एवं प्रोबेशन का लोगो देकर स्वागत किया. मंच संचालन उज्ज्वल कुमार एवं ज्योत्सना सिंह, प्रोबेशन पदाधिकारी ने किया. धन्यवाद ज्ञापन नीरज कुमार झा, निदेशक, बीका ने किया. इस मौके पर रजनीश कुमार सिंह, अपर सचिव सह निदेशक (प्र), कारा एवं सुधार सेवाए, बिहार, पटना, संजीव जमुआर, संयुक्त सचिव सह निदेशक, डॉ दीपारानी सिंह, निदेशक, कारा चिकित्सा, अजफर इमाम आजाद, निदेशक, प्रोबेशनचर्या, राजीव कुमार सिंह, सहायक कारा महानिरीक्षक (मु), डॉ राजाराम प्रसाद, उपनिदेशक, कारा चिकित्सा, रूपक कुमार, काराधीक्षक, कारा एवं सुधार सेवाएं, बिहार, पटना, रविकांत देव, उपनिदेशक, अभियोजन कोषांग, धर्मेश कुमार, सहायक निदेशक, अभियोजन निदेशालय, ज्ञानिता गौरव, उपनिदेशक, बीका, हाजीपुर, अंकिता कुमारी, प्रोबेशन पदाधिकारी, बीका, हाजीपुर सुधारात्मक प्रशासनिक संस्थान, हाजीपुर के सभी पदाधिकारी एवं कर्मी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें