23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बुजुर्गों के अनुभव से लें सीख, सुंदर बन जायेगा जीवन

गोरौल प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय, लोदीपुर गोरौल में विश्व वरिष्ठ नागरिक दिवस के मौके पर वरिष्ठ नागरिक सम्मान कार्यक्रम का आयोजन किया गया.

गोरौल. गोरौल प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय, लोदीपुर गोरौल में विश्व वरिष्ठ नागरिक दिवस के मौके पर वरिष्ठ नागरिक सम्मान कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में अतिथि के रूप में मौजूद वरिष्ठ नागरिक महादेव राय एवं बिजली राय को प्रधानाध्यापक विनोद कुमार ने अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया. बाल संसद की प्रधानमंत्री काजल कुमारी के नेतृत्व में सभी बच्चों ने अतिथियों का स्वागत वेलकम ताली बजाकर किया. कार्यक्रम का संचालन करते हुए शिक्षक धर्मेंद्र कुमार ने कहा कि जो व्यक्ति अपनी जवानी की पूरी कमाई और मेहनत परिवार के भरण पोषण और प्रगति में लगाकर परिवार की नींव को मजबूत कर देता है, वही व्यक्ति जब बूढ़ा हो जाता है, तो घर परिवार और समाज में उपेक्षित हो जाता है. उन्होंने बच्चों से अपील की कि हमें अपने बुजुर्गों की देखभाल और सेवा जरूर करनी चाहिए. उनके साथ समय बिताना चाहिए. उनके अनुभवों से सीख ले कर अपने जीवन को सुंदर बनाना चाहिए. साथ ही उनकी सभी प्रकार की जरूरत का ख्याल रखना चाहिए. कार्यक्रम में शिक्षकों ने कहा कि एक आदमी पूरे परिवार का भरण-पोषण कर लेता है, लेकिन जब वह बूढ़ा हो जाता है तो पूरा परिवार मिलकर उस एक व्यक्ति जो माता-पिता होता है का भरण-पोषण नहीं कर पाता है. हमारे देश में वृद्धाश्रम हमारी पुरातन सभ्यता और संस्कृति के लिए काला धब्बा के समान है. इस प्रकार के कार्यक्रम और सम्मान से अभिभूत अतिथि महादेव राय ने बच्चों से कहा कि अपने परिवार के बड़े-बुजुर्गों का कहना मानना है वे कभी भी आपका अहित नहीं चाहेंगे. कार्यक्रम का समापन छात्रा माही यादव की गीत से हुआ. मौके पर शिक्षक सुनील कुमार ठाकुर, आनंद कुमारी, ज्योति भारती आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें