समस्याओं के समाधान में किसी तरह की कोताही नहीं होगी बर्दाश्त: डीएम
हाजीपुर. डीएम के जनता दरबार में शुक्रवार को जिले के विभिन्न क्षेत्रों से आये लोगों ने डीएम से अपनी समस्याओं की शिकायत की
संवाददाता. हाजीपुर. डीएम के जनता दरबार में शुक्रवार को जिले के विभिन्न क्षेत्रों से आये लोगों ने डीएम से अपनी समस्याओं की शिकायत की. जनता दरबार में ज्यादातर मामले भूमि विवाद, शिक्षा, स्वास्थ्य, बिजली विभाग, पेंशन आदि से संबंधित थे. डीएम यशपाल मीणा ने लोगों की समस्या को सुनते हुए कई मामलों का निष्पादन ऑन द स्पॉट कर दिया. शुक्रवार को भूमि विवाद, बिजली विभाग, शिक्षा विभाग, स्वास्थ्य विभाग, पेंशन, सामाजिक सुरक्षा, नगर परिषद, पंचायती राज आदि से संबंधित 57 मामले आये. डीएम ने एक-एक कर सभी परिवादियों की बातों को सुना और संबंधित विभागों के पदाधिकारी को आवेदन खुद स्कैन करने के बाद व्हाट्सएप करते हुए इसे शीघ्र निष्पादित करने का निर्देश दिया. डीएम ने संबंधित पदाधिकारी को फोन पर निर्देश दिया कि वे मामले की स्वयं जांच कर तुरंत प्रतिवेदन दें. इसमें लापरवाही या लेटलतीफी बर्दाश्त नहीं की जाएगी. जिन मामलों का समाधान शुक्रवार को नहीं हो पाया, उसे संबंधित विभाग के अधिकारियों को भेजते हुए त्वरित निष्पादन का निर्देश दिया गया. मौके पर अपर समाहर्ता बिनोद कुमार सिंह के साथ जन शिकायत कोषांग के प्रभारी पदाधिकारी तथा कई विभागों के पदाधिकारी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है