12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिदुपुर के माइल मटखनमा दियारे से पकड़ी शराब की खेप

जिला उत्पाद पुलिस ने बिदुपुर थाना क्षेत्र के माइल मटखनमा दियारा इलाके के ग्रामीण सड़क से ट्रैक्टर की ट्राॅली के तहखाने में छुपा कर ले जा रहे शराब की एक खेप को बरामद किया है. ट्रैक्टर की ट्राॅली के तहखाने से तीन सौ लीटर विदेशी शराब बरामद की गयी है.

जिला उत्पाद पुलिस ने बिदुपुर थाना क्षेत्र के माइल मटखनमा दियारा इलाके के ग्रामीण सड़क से ट्रैक्टर की ट्राॅली के तहखाने में छुपा कर ले जा रहे शराब की एक खेप को बरामद किया है. ट्रैक्टर की ट्राॅली के तहखाने से तीन सौ लीटर विदेशी शराब बरामद की गयी है. हालांकि पुलिस के मौके पर पहुंचते ही धंधेबाज ट्रैक्टर छोड़ कर भागने में सफल हो गया. पुलिस इस मामले में ट्रैक्टर के मालिक, चालक एवं तीन चार अज्ञात धंधेबाजों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करने की कार्रवाई में जुटी है. जानकारी के अनुसार गुरुवार की अहले सुबह करीब चार बजे उत्पाद थाने को सूचना मिली कि बिदुपुर थाना क्षेत्र के माइल मटखनमा दियारा में ट्रैक्टर से शराब की एक खेप आनेवाली है. सूचना मिलते ही उत्पाद अधीक्षक सुरेश चौधरी के नेतृत्व में उत्पाद पुलिस पदाधिकारियों की एक टीम गठित की गयी. टीम में उत्पाद थाने के सब इंस्पेक्टर अजय कुमार, एएसआइ राजेंद्र कुमार, अजीत कुमार, अरविंद कुमार एवं पुलिस बल शामिल थे. बताया गया कि सूचना के आलोक में छापेमारी टीम ने मौके पर पहुंच कर बिदुपुर से दियारा जाने वाली मार्ग पर घेराबंदी कर दी. इस दौरान एक ट्रैक्टर को आते देख पुलिस ने रोक कर उसकी तलाशी ली तो पुलिस को कुछ भी नहीं मिला. इसी दौरान चालक पुलिस को चकमा देकर मौके से फरार हो गया. चालक के भागने पर पुलिस टीम का शक गहरा गया. मौके पर मौजूद उत्पाद अधीक्षक स्वयं ट्रैक्टर की जांच करने में जुट गये. इस दौरान ट्राॅली के नीचे कार्टन जैसा कुछ दिखाई देने पर पुलिस ने जब गहन जांच की, ताे मौके पर मौजूद अधिकारियों के होश उड़ गये. धंधेबाजों ने डाला के नीचे हाइड्राेलिक बेस के साथ तहखाना बना रखा था जिसमें शराब की पेटियां लोड थीं. बताया गया कि तहखाने से पुलिस ने टेट्रा पैक शराब के कुल 34 कार्टन बरामद किये हैं. पुलिस शराब के साथ ट्रैक्टर को जब्त कर थाना ले आयी है. इस संबंध में उत्पाद अधीक्षक ने बताया कि बिदुपुर थाना क्षेत्र के मटखनमा दियारा से ट्रैक्टर के तहखाने में लोड विदेशी शराब बरामद की गयी है. धंधेबाज मौके से भागने में सफल हो गये. धंधेबाजों की पहचान की जा रही है. प्राथमिकी दर्ज कर धंधेबाजों को गिरफ्तार करने की कार्रवाई की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें