महनार में बंद पड़ी अलमारी बनाने की फैक्ट्री में बन रही थी शराब, पुलिस ने बरामद किया भारी मात्रा में शराब
महनार थाना की पुलिस ने नगर परिषद महनार के वार्ड संख्या 15 टांड़ाचौरी में एक अलमीरा बनाने वाली फैक्ट्री में छापेमारी कर 389 बोतल एवं 21 टेट्रा पैक शराब बरामद किया है.
महनार.
महनार थाना की पुलिस ने नगर परिषद महनार के वार्ड संख्या 15 टांड़ाचौरी में एक अलमीरा बनाने वाली फैक्ट्री में छापेमारी कर 389 बोतल एवं 21 टेट्रा पैक शराब बरामद किया है. साथ ही पुलिस ने कई खाली बोतल, रैपर आदि बरामद कर शराब बनाने की फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है. इस संबंध में बताया गया कि महनार थाना की पुलिस ने महनार नगर के वार्ड संख्या 15 टांड़ाचौरी में एक अलमीरा बनाने की फैक्ट्री में छापेमारी कर शराब फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया. पुलिस ने छापेमारी के दौरान विभिन्न ब्रांड की 389 बोतल शराब एवं 21 टेट्रा पैक शराब बरामद किया है. बरामद शराब की कुल मात्रा 167.120 एमएल बतायी गयी है. बताया गया कि पुलिस ने जो शराब बरामद किया है, उसमें आफिसर च्वाईस ब्रांड का 750 एमएल का 96 बोतल, 375 एमएल का 76 बोतल, रायल स्टेग ब्रांड का 375 एमएल का 91 बोतल, मैजिक मूवमेंट ब्रांड का 33 बोतल, आरसी अमेरिकन प्राइड ब्रांड का 180 एमएल का 52 बोतल, ऑफिसर च्वाइस ब्रांड के 180 एमएल का 41 बोतल के साथ 8 पीएम ब्रांड के 180 एमएल का 21 टेट्रा पैक शराब है. इस संबंध में महनार थाना अध्यक्ष विश्व रंजन सिंह ने बताया कि टांड़ाचौरी में एक बंद अलमीरा फैक्ट्री थी. जिसके अंदर शराब बनाने का काम हो रहा था. गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर कार्रवाई करते हुए उक्त शराब को बरामद किया गया है. उन्होंने बताया कि यह अलमीरा फैक्ट्री उमेश जायसवाल की थी जो पिछले छह महीने से बंद पड़ी हुई थी. इसी में शराब बनाने का फैक्ट्री चल रही थी. उन्होंने कहा कि मामले को लेकर कार्रवाई की जा रही है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है