hajipur news. वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस ने पकड़ी सात लाख रुपये की विदेशी शराब

नगर थाना की पुलिस ने थाना क्षेत्र के न्यू गंडक पुल से वाहन चेकिंग की, पुलिस को देख कर धंधेबाज हुए फरार

By Prabhat Khabar News Desk | November 17, 2024 11:03 PM

हाजीपुर

. नगर थाना की पुलिस ने थाना क्षेत्र के न्यू गंडक पुल से वाहन चेकिंग के दौरान टेट्रा पैक शराब लोड एक बोलेराे को जब्त किया है. बोलेरो में बने तहखाने से पुलिस ने लगभग 25 सौ पीस टेट्रा पैक शराब बरामद किया है. हालांकि पुलिस को देख गाड़ी चालक मौके से भागने में सफल हो गया. पुलिस इस मामले में गाड़ी के मालिक, चालक एवं धंधेबाज की पहचान कर प्राथमिकी दर्ज करने की कार्रवाई में जुटी है. जानकारी के अनुसार रविवार की शाम नगर थाना की पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि सोनपुर से न्यू गंडक पुल के रास्ते एक बोलेराे गुजरने वाली है जिसके तहखाना में विदेशी शराब की खेप लोड है. सूचना मिलते ही पुलिस की टीम न्यू गंडक पुल के पास बैरिकेडिंग कर सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाना शुरु कर दिया. इसी दौरान सोनपुर की ओर से आ रही एक बोलेराे का चालक पुलिस को देखते ही गाड़ी को कुछ दूरी पर खड़ा कर कूद कर भागने लगा. भाग रहे चालक को पकड़ने का पुलिस ने काफी प्रयास किया लेकिन वह झाड़ी का फायदा उठा कर भागने में सफल हो गया. बताया गया कि पुलिस ने जब गाड़ी की तलाशी ली तो उसके सिलिंग तथा सीट के नीचे बने तहखाने में भारी मात्रा में टेट्रा पैक विदेशी शराब लोड थी. पुलिस गाड़ी को जब्त कर थाना ले आयी. बरामद शराब की कीमत स्थानीय बाजार में लगभग सात लाख रुपये बतायी गयी है.

इस संबंध में प्रभारी थानाध्यक्ष सीबी शुक्ला ने बताया कि न्यू गंडक पुल से पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान एक बोलेरो गाड़ी से लगभग 25 सौ पीस टेट्रा पैक विदेशी शराब बरामद किया है. गाड़ी का चालक मौके से भागने में सफल हो गया. इस मामले में पुलिस धंधेबाजों की पहचान करने तथा गाड़ी के मालिक तथा चालक के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करने की कार्रवाई में जुटी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version