हाजीपुर. केनरा बैंक व श्री धर्मस्थला मंजूनाथेश्वर शिक्षण संस्थान द्वारा प्रायोजित रूडसेट संस्थान हाजीपुर में शनिवार को केनरा बैंक द्वारा छोटे और मध्यम उद्योग के क्लस्टर बैठक सह ऋण वितरण समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया गया. छोटे और मध्यम उद्योग (एमएसएमइ) उद्योगों से जुड़े 50 उद्यमियों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए करीब 5 करोड़ रुपये का ऋण दिये गये. साथ ही करीब 12 करोड़ रुपये के ऋण आवेदन प्राप्त किया गया. कार्यक्रम के दौरान केनरा बैंक के वरीय अधिकारियों ने एमएसएमई उद्यमियों को विशेष ऋण योजनाओं, सब्सिडी, और अन्य वित्तीय सेवाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी. उद्यमियों के सामने आने वाली समस्या व उसके समाधान पर भी चर्चा की गयी. इस कार्यक्रम का उद्घाटन केनरा बैंक, क्षेत्रीय कार्यालय, सारण के सहायक महाप्रबंधक शिशिर कुमार सिन्हा व केनरा बैंक, क्षेत्रीय कार्यालय सारण के मंडल प्रबंधक प्रेम किशोर कुमार, केनरा बैंक एसमएमइ सुलभ, हाजीपुर के मंडल प्रबंधक सुमित कुमार सिन्हा, रुडसेट संस्थान, हाजीपुर के निदेशक सुनील कुमार ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया. इस मौके पर सहायक महाप्रबंधक ने कहा कि इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य क्लस्टर मॉडल के तहत उद्योगों को एकजुट कर समान आवश्यकताओं और चुनौतियों को पहचानते हुए समाधान प्रदान करना है. छोटे और मध्यम उद्यमों के लिए आसान शर्तों पर ऋण उपलब्ध कराना, ताकि वे अपने व्यवसाय का विस्तार कर सकें. उद्यमियों को वित्तीय प्रबंधन, व्यापार रणनीतियों, और बैंकिंग प्रक्रियाओं के बारे में जागरूक करना और क्षेत्रीय स्तर पर रोजगार सृजन और आर्थिक विकास को प्रोत्साहित करना है. उन्होंने कहा कि केनरा बैंक अपने स्थापना काल से ही सामाजिक व ग्रामीणों के आर्थिक उत्थान के साथ साथ छोटे और मध्यम उद्योग (एमएसएमई) उद्योगों के बढ़ावा देने के लिए संकल्पित है. कहा कि असल में छोटे और मध्यम उद्योग (एमएसएमई) भारतीय अर्थव्यवस्था की रीढ़ हैं. केनरा बैंक इस क्षेत्र को सशक्त बनाने के लिए प्रतिबद्ध है. यह समारोह स्थानीय उद्योगों को प्रोत्साहित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है. कहा कि बैंकों को भी योग्य भावी उद्यमियों की जरूरत होती है, जिन्हें ऋण मुहैया कराया जा सके. बैंक से ऋण प्राप्त लभुकों को चाहिए कि ऋण का उपयोग अपनी आय को बढ़ाने में करें एवं समय पर ऋण वापसी करें, जिससे बैंकों का भरोसा उन पर पर बनी रहे. कार्यक्रम में केनरा बैंक के वैशाली जिले के सभी 16 शाखाओं के शाखा प्रबंधक सहित करीब 50 उद्यमी मौजूद थे. कार्यक्रम का संचालन रूडसेट के वरीय संकाय अजीत कुमार ने किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है