17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

hajipur news. दो सौ स्वयं सहायता समूह को दिया गया पांच करोड़ रुपये का लोन

हाजीपुर सदर प्रखंड के कोआरी में जंदहा व भगवानपुर प्रखंड के जीविका स्वयं सहायता समूहों के लिए मेगा क्रेडिट लिंकेज सह कृषि ऋण वितरण समारोह का हुआ आयोजन

हाजीपुर. जीविका दीदियों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए शुक्रवार को करीब दो सौ स्वयं सहायता समूह के बीच पांच करोड़ रुपये के लोन का वितरण किया गया. हाजीपुर सदर प्रखंड के कोआरी स्थित एक हॉल में जंदहा और भगवानपुर प्रखंड के जीविका स्वयं सहायता समूहों हेतु आयोजित मेगा क्रेडिट लिंकेज सह कृषि ऋण वितरण समारोह में केनरा बैंक के पटना अंचल कार्यालय के महाप्रबंधक अरुण कुमार मिश्रा ने लोन का वितरण किया. उन्होंने कहा कि स्वयं सहायता समूह एकता, दृढ़ संकल्प और सामूहिक विकास की भावना का प्रतीक है. इन समूहों ने न केवल अपने सदस्यों के जीवन में सुधार किया है, बल्कि दूसरों के लिए प्रेरणास्रोत भी बने हैं. उन्होंने कहा कि केनरा बैंक अपने स्थापना काल से ही सामाजिक व आर्थिक उत्थान के लिए संकल्पित है. महिलाएं ऋण का उपयोग अपनी आय को बढ़ाने में करें एवं समय पर ऋण वापस करें, जिससे बैंकों का भरोसा आप पर बना रहे. समारोह में केनरा बैंक, क्षेत्रीय कार्यालय सारण के सहायक महाप्रबंधक शिशिर कुमार सिन्हा ने कहा कि आप सभी स्वरोजगार शुरू कर आत्मनिर्भर बनें और समाज में अपनी एक अलग पहचान बनाएं. केनरा बैंक महिलाओं की आर्थिक मदद के लिए हमेशा तैयार रहेगा. समारोह में जीविका की डीपीएम वंदना कुमारी ने कहा कि जीविका मुख्यत: निर्धन ग्रामीण महिलाओं के आजीविका संवर्धन का कार्यक्रम है. इसे बैंकों तथा वित्तीय संस्थाओं के सहयोग के बिना पूरा करना संभव नहीं है. जीविका के लक्ष्यों को प्राप्त करने में जिला व राज्य स्तर पर बैंकों का बहुत ही विशेष योगदान रहा है. आज बड़े पैमाने पर जीविका की दीदियां स्वरोजगार से जुड़ कर अपनी आय में वृद्धि कर रही हैं. उनके घरों में खुशहाली आ रही हैं. उनका जीवन स्तर ऊपर उठ रहा है. ऋण वापस करने में जीविका दीदियों का क्रेडिट अच्छा रहा है. इसलिए उन्हें ऋण देने में बैंकों को खुशी होती है. रूडसेट संस्थान के निदेशक सुनील कुमार ने कहा कि केनरा बैंक ने ही सर्वप्रथम 1982 मे रूडसेट संस्थान की शुरुआत की थी और इस जिले में 2008 से अनवरत युवक-युवतियों को प्रशिक्षित कर रहा है. धन्यवाद ज्ञापन केनरा बैंक, क्षेत्रीय कार्यालय, सारण के मंडल प्रबंधक प्रेम किशोर कुमार ने किया. संचालन रूडसेट के वरीय संकाय अजीत कुमार ने किया. स्टॉलों का किया निरीक्षण समारोह के दौरान अधिकारियों ने रूडसेट से प्रशिक्षित उद्यमियों की ओर से लगाये गये स्टॉल का भी निरीक्षण किया और महिला उद्यमियों काे प्रोत्साहित किया. साथ ही गुणवत्तापूर्ण सामग्री के निर्माण और उत्पादन को ध्यान में रखते हुए उद्यम को बढ़ाने के लिए तत्पर रहने की सलाह दी. उन्होंने कहा कि ऐसा करने से ग्राहक के बीच आपके वस्तुओं को मांग बनी रहेगी. कार्यक्रम में रितेश रंजन, वरीय प्रबंधक, केनरा बैंक, क्षेत्रीय कार्यालय, सारण, राज कुमार महतो, सूक्ष्म वित्त प्रबंधक, जीविका, वैशाली, केनरा बैंक, कुंवारी, असोई , मांगनपुर, जंदाहा के शाखा प्रबंधक तथा जीविका की प्रखंड परियोजना प्रबंधक सहित जीविका समूह की करीब 300 दीदियां उपस्थित रहीं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें