Lock Down : सुरक्षा के साथ जरूरतमंदों की मददगार भी बन रही खाकी

कोहाजीपुर : कोरोना संक्रमण के विरुद्ध जारी देशव्यापी साइलेंट वार में खाकी वर्दी दोहरी भूमिका निभाती दिख रही है. लॉकडाउन का सख्ती से पालन व लोगों को संक्रमण से बचाने के लिए एक ओर जहां दिन रात खाकी सड़क से लेकर गली-मुहल्ले तक की दौड़ लगा रही है. वहीं दूसरी ओर राष्ट्रीय आपदा की इस […]

By Pritish Sahay | April 16, 2020 3:28 AM

कोहाजीपुर : कोरोना संक्रमण के विरुद्ध जारी देशव्यापी साइलेंट वार में खाकी वर्दी दोहरी भूमिका निभाती दिख रही है. लॉकडाउन का सख्ती से पालन व लोगों को संक्रमण से बचाने के लिए एक ओर जहां दिन रात खाकी सड़क से लेकर गली-मुहल्ले तक की दौड़ लगा रही है. वहीं दूसरी ओर राष्ट्रीय आपदा की इस घड़ी में खाकी जरूरतमंदों के लिए मददगार की भूमिका भी निभा रही है. वैशाली पुलिस इन दिनों जहां एक ओर लॉकडाउन का सख्ती से पालन कराती दिख रही है, वहीं दूसरी ओर गरीब, असहाय व जरूरतमंदों तक भोजन का पैकेट भी पहुंचा रही है.

शहर से लेकर गांव की गलियों तक में पुलिस जरूरतमंदों तक भोजन व राशन का पैकेट पहुंचाने का काम कर रही है. इसी कड़ी में हाजीपुर सदर प्रखंड के बलवा कोआरी गांव में पुलिसकर्मियों ने घर-घर जाकर न सिर्फ भोजन व राशन के पैकेट का वितरण किया बल्कि गांव में दवाओं का छिड़काव भी किया. मालूम हो कि पुलिस सप्ताह के दौरान फरवरी महीने में एसपी डॉ गौरव मंगला के नेतृत्व में वैशाली पुलिस इस गांव को गोद लिया था.

काफी पिछड़े माने जाने वाले इलाके में कोरोना वायरस को लेकर जारी लॉक डाउन के दौरान पुलिस मददगार बन कर पहुंची. सदर एसडीपीओ राघव दयाल व सदर थानाध्यक्ष समेत बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी बीते दिन इस गांव में पहुंचे और घर-घर जाकर भोजन व राशन के पैकेट का वितरण किया. साथ ही गांव की साफ-सफाई के साथ सैनिटाइजेशन का कार्य भी किया. पुलिस अधिकारी व जवानों गांव में खुद ही छिड़काव व साफ-सफाई की. साथ ही लोगों को कोरोना संक्रमण की रोकथाम व बचाव के लिए लॉकडाउन तथा सोशल डिस्टेंस का पालन करने की अपील भी की.

Next Article

Exit mobile version