hajipur news. पांच दुकानों, बाइक एजेंसी व फाइनेंस कंपनी कार्यालय का ताला काटकर चोरी
एक ही रात कई दुकानों व प्रतिष्ठानों में हुई चोरी व चोरी के प्रयास की घटना के बाद स्थानीय दुकानदारों में आक्रोश व्याप्त है
लालगंज नगर. लालगंज थाना क्षेत्र के लालगंज बाजार में रविवार की रात चोरों ने पांच दुकान, बाइक एजेंसी और फाइनेंस कंपनी के कार्यालय का शटर का ताला काटकर हजारों रुपये नकद व सामान की चोरी कर दी. सोमवार की सुबह शटर का ताला कटा देखकर इसकी सूचना लालगंज थाना की पुलिस को दी गयी. इसकी सूचना मिलते ही सदर एसडीपीओ-2 गोपाल मंडल और लालगंज थानाध्यक्ष संतोष कुमार पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंच गये. पुलिस ने घटनास्थल पर जांच के बाद आसपास के सीसीटीवी फुटेज को भी खंगाला. जानकारी के अनुसार रविवार की रात चोरों ने लालगंज बाजार स्थित बुलेट एजेंसी के शटर का ताला काटकर 32 हजार 500 रुपये नकद और कुछ सामान की चोरी कर ली. वहीं यामहा एजेंसी का शटर काटकर छोड़ दिया. बाजार स्थित एल्युमिनियम हाउस दुकान का शटर काटकर गल्ला में रखा 10 हजार नकद व एक बड़ा सा थर्मस चोरी कर ले गये. वहीं, बाजार स्थित एक निजी फाइनेंस कंपनी के कार्यालय का शटर काटकर जैसे ही अंदर घुसे कि अलार्म बजने लगा. अलार्म बजते ही चोर वहां से भाग निकले. अलार्म बजने की सूचना पुलिस को मिली और पुलिस जांच में जुट गयी. सोमवार की सुबह पुलिस ने घटनास्थल के आसपास काफी देर तक जांच की. इस संबंध में संबंध में सदर एसडीपीओ-2 ने बताया कि फाइनेंस कंपनी के कार्यालय में लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज से चोरों का सुराग मिला है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. जल्द ही चोरों को गिरफ्तार कर लिया जायेगा. एक ही रात कई दुकानों व प्रतिष्ठानों में हुई चोरी व चोरी के प्रयास की घटना के बाद स्थानीय दुकानदारों में आक्रोश व्याप्त है. स्थानीय लोगों ने पुलिस से चोरो की गिरफ्तारी व क्षेत्र में पुलिस की गश्ती बढ़ाने की मांग की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है