वैशाली में सीएसपी संचालक से एक लाख रुपये की लूट

वैशाली थाना क्षेत्र के जतकौली बाजार के समीप स्थित सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के सीएसपी संचालक से शुक्रवार की दोपहर आधा दर्जन अपराधियों ने हथियार के बल पर करीब एक लाख रुपये लूट लिया.

By Prabhat Khabar News Desk | July 12, 2024 10:06 PM

वैशाली.

वैशाली थाना क्षेत्र के जतकौली बाजार के समीप स्थित सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के सीएसपी संचालक से शुक्रवार की दोपहर आधा दर्जन अपराधियों ने हथियार के बल पर करीब एक लाख रुपये लूट लिया. अपराधियों के भाग जाने के बाद घटना की सूचना पुलिस को दी गयी. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गयी. पुलिस अपराधियों की शिनाख्त के लिए घटनास्थल के आसपास लगे कैमरे को खंगाल रही है. घटना के संबंध में सीएसपी संचालक मुकेश कुमार के भाई उमाकांत राय ने बताया कि शुक्रवार की दोपहर तीन बाइक पर छह अपराधी सीएसपी पहुंचे. पांच अपराधी सीएसपी के अंदर घुसे एवं एक अपराधी बाइक स्टार्ट कर सड़क किनारे खड़ा रहा. सीएसपी में प्रवेश करते ही बदमाशों ने सीएसपी संचालक की कनपटी पर पिस्तौल सटा दी. इस दौरान दो अपराधी पिस्टल के बट से संचाक व भागवतपुर गांव निवासी एक ग्राहक मुन्ना कुमार के साथ मारपीट करने लगे. इस दौरान अपराधियों ने काउंटर से करीब एक लाख रुपया लूट लिया. अपराधियों ने ग्राहक मुन्ना कुमार की भी तलाशी ली, लेकिन उसके पास रुपये नहीं मिले. बताया जाता है कि मुन्ना दस हजार रुपये की निकासी के लिए आया था. रुपये लूटने के बाद सभी वहां से भाग निकले. लूट के बाद दो बाइक पर सवार चार अपराधी गोरौल की ओर तथा एक बाइक से दो अपराधी सरैया की ओर भाग निकले. बताया जाता है कि सभी अपराधियों ने काले रंग के कपड़े से अपना मुंह ढक रखा था. अपराधियों के भागने के बाद घटना की सूचना वैशाली थाना की पुलिस को दी गयी. सूचना मिलते ही वैशाली एवं पटेढी बेलसर थाना की पुलिस मौके पर पहुंच गयी. प्रभारी थानाध्यक्ष दीपक कुमार ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है. सीएसपी संचालक से आवेदन नहीं मिला है. फिलहाल घटनास्थल के आसपास व अपराधियों के भागने की दिशा में लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज को खंगाला जा रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version