पातेपुर. बलिगांव थाना क्षेत्र के बस्ती खोआजपुर गांव में बस्ती चौक के पास बाइक सवार बदमाशों ने सीएसपी संचालक से हथियार का भय दिखा कर 4.14 लाख रुपये लूट लिये. सीएसपी संचालक मालपुर स्थित एसबीआइ की शाखा से पैसे की निकासी कर गनौर चौक स्थित अपना ग्राहक सेवा केंद्र लौट रहा था. संचालक ने लोगों की मदद से घटना की सूचना पुलिस को दी. सूचना मिलते ही पातेपुर एवं बलिगांव थाने की पुलिस मौके पर पहुंच गयी. पीड़ित संचालक से पूछताछ के बाद बदमाशों के भागने की दिशा में लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है. जानकारी के अनुसार मंगलवार की शाम एसबीआइ के सीएसपी संचालक बलिगांव थाना क्षेत्र के इमादपुर गांव निवासी तुरंतलाल राय उर्फ भीखर राय के पुत्र मुकेश कुमार मालपुर ब्रांच से 4.14 हजार रुपये की निकासी कर पातेपुर के गनौर चौक स्थित अपने सीएसपी पर बाइक से आ रहा था. इसी दौरान बहुआरा-पातेपुर मार्ग स्थित बस्ती चौक से पहले सुनसान स्थान पर पीछे से आ रहे एक बाइक पर सवार तीन बदमाशाें ने ओवरटेक कर उसे रोक लिया. जैसे ही मुकेश ने बाइक रोकी बदमाशों ने पिस्टल तान कर डिक्की में रखा रुपये से भरा बैग छीन लिया तथा धक्का देकर बाइक को गिराने के बाद गांव की ओर भाग गये. इस दौरान बदमाशाें ने पिस्टल के बट से संचालक को मारपीट कर घायल कर दिया है. घटना के बाद शोर मचाने पर आसपास के लोग मौके पर जुट गये. सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष डीके महतो पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंच कर पीड़ित सीएसपी संचालक से पूछताछ करने के बाद घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगालने में जुट गये हैं. इस संबंध में थानाध्यक्ष ने बताया कि बस्ती चौक के पास बाइक सवार तीन बदमाशों ने घटना को अंजाम दिया है. पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाल रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है