hajipur news. दो घरों का ताला तोड़कर नकद व जेवरात की चोरी
जंदाहा थाना क्षेत्र के पीरापुर गांव का मामला, इसकी शिकायत पुलिस से की गयी है, पुलिस मामले की जांच कर रही
जंदाहा. जंदाहा थाना क्षेत्र के पीरापुर गांव में दो बंद घरों का ताला तोड़कर चोरों ने लाखों रुपये की संपत्ति की चोरी कर ली. इसकी शिकायत पुलिस से की गयी है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. जानकारी के अनुसार पीरापुर निवासी शशिकला देवी का पूरा परिवार बाहर रहता है. घर में ताला लगा था. चोरों ने घर के दरवाजा में लगा ताला तोड़कर घर के अंदर कमरे में रखे गोदरेज का ताला तोड़कर चोरी की घटना को अंजाम दिया. चोरों ने नकद रुपये, सोने-चांदी के आभूषण आदि की चोरी कर ली. ग्रामीणों की सूचना पर वह अपने घर पहुंची तथा इसकी सूचना पुलिस को दी. बताया जाता है कि करीब छह वर्ष पूर्व भी इसी तरह ताला तोड़कर उनके घर में चोरी की घटना घटित हुई थी. वहीं इसी गांव के रामनाथ चौधरी उर्फ सरदार जी के बंद घर का ताला तोड़कर चोरों ने लाखों रुपये की संपत्ति चोरी कर ली. रामनाथ चौधरी एवं उनके परिवार के सभी लोग बाहर रहते हैं. घर में ताला लगा था. ग्रामीणों द्वारा उन्हें फोन पर सूचना दिया गया कि उनके घर का ताला टूटा है. सूचना पर जब उनके रिश्तेदार सुबोध कुमार घर पर पहुंचे तो देखा कि घर में लगा ताला तोड़कर एवं खिड़की गेट वगैरह हटाकर घर से गोदरेज एवं बक्सा तोड़कर करीब 10 भर सोना का आभूषण एवं चांदी का आभूषण, बर्तन, कपड़ा आदि सभी सामान की चोरी कर ली. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है