24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सीएसपी संचालक से हुई लूट का पुलिस ने किया खुलासा, चार बदमाश गिरफ्तार

वैशाली थाना क्षेत्र में करीब दो सप्ताह पूर्व सीएसपी संचालक से हुई लूट के मामले में शामिल बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. ये सभी बदमाश वैशाली थाने के परशुरामपुर उर्फ शेखपुरा गांव के आम के बगीचे में किसी आपराधिक घटना को अंजाम देने के लिए जुटे थे.

वैशाली थाना क्षेत्र में करीब दो सप्ताह पूर्व सीएसपी संचालक से हुई लूट के मामले में शामिल बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. ये सभी बदमाश वैशाली थाने के परशुरामपुर उर्फ शेखपुरा गांव के आम के बगीचे में किसी आपराधिक घटना को अंजाम देने के लिए जुटे थे. हालांकि इस दौरान एक बदमाश भाग निकलने में सफल रहा. पुलिस ने गिरफ्तार बदमाशों के पास से देसी पिस्टल, देसी कट्टा, धारदार चाकू एवं कारतूस बरामद किये हैं. यह जानकारी एसपी हरकिशाेर राय ने गुरुवार को मीडिया को दी. एसपी ने बताया कि बुधवार की शाम वैशाली पुलिस को सूचना मिली थी कि वैशाली थाना क्षेत्र के परशुरामपुर उर्फ शेखपुरा स्थित आम के बगीचे में कुछ बदमाश किसी आपराधिक घटना को अंजाम देने के लिए जुटे हैं. सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष प्रवीण कुमार ने पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंच कर घेराबंदी कर दी. पुलिस को देखते ही बदमाश भागने लगे. पुलिस टीम ने खदेड़ कर चार बदमाशों को पकड़ लिया. पकड़े गये बदमाश के पास से पुलिस ने एक देसी कट्टा, एक देसी पिस्टल, पांच कारतूस, एक चाकू एवं दो बाइक बरामद की है. गिरफ्तार बदमाशों ने अपने स्वीकारोक्ति बयान में बताया कि गिरोह के सदस्य वैशाली, मुजफ्फरपुर एवं मोतिहारी में आपराधिक घटना को अंजाम देते थे. प्रेस वार्ता के दौरान डीआइयू प्रभारी सुनील कुमार, वैशाली थानाध्यक्ष प्रवीन कुमार, मीडिया प्रभारी हर्ष वर्धन कुमार, मंतोष कुमार एवं अन्य पुलिस पदाधिकारी मौजूद थे.

सीएसपी संचालक से लूट मामले में भी शामिल था गिरोह : गिरफ्तार बदमाशों ने पूछताछ के दौरान पुलिस को बताया कि बीते 14 जून को वैशाली थाना क्षेत्र के चकमंसुरपुर मिडि स्कूल के पास सीएसपी के मैनेजर नीतीश कुमार से दो लाख 30 हजार रुपये एवं अन्य सामान की लूट की घटना को भी इसी गिरोह के बदमाशों ने अंजाम दिया था. इस मामले में सीएसपी के मैनेजर ने वैशाली थाने में अज्ञात बदमाशों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी थी. घटना को लेकर पुलिस पदाधिकारियों की एक टीम गठित की गयी थी, जिसमें डीआइयू भी शामिल थी. बदमाशों की निशानदेही पर पुलिस ने लूट की राशि से 11 हजार 500 रुपये एवं अन्य सामान बरामद किये हैं. इस तरह से बदमाशों के एक गिरोह को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. एक फरार बदमाश को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है.

गुप्ता का है आपराधिक इतिहास : एसपी ने बताया कि जांच के दौरान पता चला कि गिरफ्तार बदमाश धर्मवीर कुमार गुप्ता का पूर्व में लंबा आपराधिक इतिहास रहा है. उसके विरुद्ध मुजफ्फरपुर के देवरीया थाना में लूट एवं छिनतई के चार मामले दर्ज है. पूर्वी चंपारण के केसरीया थाना में लूट के एक मामले, मुजफ्फरपुर के साहेबगंज थाना में लूट, आर्म्स एक्ट एवं एनडीपीएस एक्ट के तहत एक मामले, बरूराज थाना में लूट, छिनतई, मारपीट एवं आर्म्स एक्ट के एक मामले, पारु थाना में छिनतई के एक मामले दर्ज होने की जानकारी मिली है. इन आठ कांडों में विभिन्न थानों की पुलिस उसकी तलाश कर रही थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें