hajipur news. स्कूल से बच्चे को लेकर लौट रहे दंपती से लूट, डराने के लिए फायरिंग भी की
महुआ थाना क्षेत्र के महुआ सिंहराय पश्चिमी गांव का मामला, घटनास्थल पर जांच के दौरान एक खोखा बरामद
महुआ. महुआ थाना क्षेत्र के महुआ सिंहराय पश्चिमी गांव में शुक्रवार को बाइक सवार बदमाशों ने स्कूल से बच्चे को लेकर बाइक से घर लौट रहे दंपती से पिस्टल का भय दिखाकर लूटपाट की. इस दौरान बदमाशों ने दहशत फैलाने के लिए फायरिंग भी की. गोली की आवाज सुनकर मौके पर जुटे लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी. सूचना मिलते ही महुआ थाना की पुलिस मौके पर पहुंच गयी. पुलिस ने घटनास्थल से एक खोखा बरामद किया है. जानकारी के अनुसार शुक्रवार की दोपहर फतहपुर पकड़ी निवासी अमित कुमार अपनी पत्नी माला कुमारी के साथ अपने बच्चे को स्कूल से लेकर बाइक से घर लौट रहे थे. जैसे ही वे महुआ सिंहराय पश्चिमी गांव में योगी स्थान के समीप पहुंचे कि दो बाइकों पर सवार बदमाशों ने ओवरटेक कर उन्हें रोक लिया और पिस्टल का भय दिखाकर सोने की चेन, मंगलसूत्र, मोबाइल फोन तथा 1700 रुपये लूट कर भाग निकले. इस दौरान अपराधियों ने दहशत फैलाने के लिए फायरिंग भी की. गोली की आवाज सुनकर घटनास्थल पर ग्रामीणों की भीड़ जुट गयी. मौके पर जुटे लोगों ने घटना की सूचना महुआ थाना की पुलिस को दी. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गयी. पुलिस घटनास्थल पर जांच के दौरान एक खोखा बरामद किया है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच और अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है