Loading election data...

पातेपुर में पिस्टल दिखाकर दुकानदार से लूटे रुपये व मोबाइल, सड़क जाम

पातेपुर थाना क्षेत्र के एसएच-49 स्थित कोठिया पुल के पास बाइक सवार बदमाशाें ने एक मोबाइल रिपेयरिंग दुकानदार से सोमवार की शाम पिस्टल का भय दिखाकर दो मोबाइल तथा 17 साै रुपये लूट लिये.

By Prabhat Khabar News Desk | August 27, 2024 9:56 PM

पातेपुर. पातेपुर थाना क्षेत्र के एसएच-49 स्थित कोठिया पुल के पास बाइक सवार बदमाशाें ने एक मोबाइल रिपेयरिंग दुकानदार से सोमवार की शाम पिस्टल का भय दिखाकर दो मोबाइल तथा 17 साै रुपये लूट लिये. घटना की सूचना के बाद पुलिस के करीब एक घंटा विलंब से पहुंचने की वजह से आक्रोशित लोगों ने घटनास्थल के पास सड़क को जाम कर दिया. मौके पर पहुंची पुलिस ने आक्रोशित लोगों को समझा कर शांत कराया तथा कार्रवाई का आश्वासन देकर जाम हटवाया. जानकारी के अनुसार सोमवार की शाम बंगरा थाना क्षेत्र के कोठिया गांव निवासी विश्वजीत मिश्रा बहुआरा स्थित अपनी दुकान से मोबाइल रिपेयरिंग कराने पातेपुर बाजार आया था. देर शाम करीब साढ़े सात बजे मोबाइल बनवा कर बाइक से घर लौट रहा था. इसी दौरान एक बाइक पर सवार तीन बदमाशों ने कोठिया पुल से पहले ओवरटेक कर चेकपोस्ट के पास उसे रोक लिया तथा पिस्टल का भय दिखाकर उसके पास से दो मोबाइल तथा 17 सौ रुपये नकद लूट कर वापस बहुआरा की तरफ भाग निकले. घटनास्थल पर एक घंटा बाद पहुंची पुलिसआरोप है कि घटना के बाद दुकानदार ने राहगीर की मदद से इसकी सूचना पातेपुर थाने की पुलिस तथा अपने परिजनों को दी. घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर लोगों की भीड़ जुट गयी. आरोप है कि सूचना देने पर पुलिस ने पीड़ित दुकानदार को थाने पर आकर शिकायत करने के लिए कहा, जिससे लोग आक्रोशित हो गये. लगभग एक घंटा तक मौके पर पुलिस के नहीं पहुंचने से आक्रोशित लोगों ने सड़क को जाम कर दिया. इस दौरान लोगों ने पुलिस पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाते हुए नारेबाजी शुरू कर दी. सड़क जाम की सूचना मिलते ही अपर थानाध्यक्ष प्रवीण कुमार पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंच गये तथा लोगों को समझा कर शांत कराया. पुलिस घटनास्थल के पास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगालने में जुट गयी. अज्ञात पर दर्ज करायी प्राथमिकी अपर थानाध्यक्ष ने बताया कि पुलिस बदमाशों के भागने की दिशा में छापेमारी करने के साथ ही घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगालने में जुटी है. लोगों ने सड़क जाम कर दिया था. लोगों को समझा कर जाम हटाने के बाद यातायात परिचालन शुरू करा दिया गया. इस मामले में पीड़ित दुकानदार ने अज्ञात बदमाशों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version