हाजीपुर/वैशाली . वैशाली थाना की पुलिस ने सोनपुर थाना क्षेत्र से लूटा गया आटा के पैकेट व फॉर्चून तेल लोड एक पिकअप वैन को गुरुवार की रात राहीमपुर पंचायत के जंगबहादुर चौक के समीप से बरामद कर लिया. इस दौरान पुलिस ने एक बदमाश को भी गिरफ्तार किया है. वैन से करीब 123 कार्टन फार्चून तेल एवं 50 बोरा आटा बरामद किया गया. हालांकि, इस दौरान एक बदमाश भागने में सफल रहा. गिरफ्तार बदमाश रंजीत कुमार मुजफ्फरपुर जिले के सरैया थाना क्षेत्र के नया टोला मुंगौली का रहने वाला है. पटना के धनरुआ थाना के भरवन्नी गांव निवासी गणेश पासवान का पुत्र गुरुवार की रात पिकअप वैन पर करीब दो लाख रुपये के आटा व फॉर्चून तेल लोड कर गोपालगंज के लिए रवाना हुआ था, जिसे गोपालगंज के किसी व्यवसासी के यहां पहुंचाना था. वैन के चालक के अनुसार रात्रि 11:30 बजे के करीब जैसे ही वह सोनपुर पहुंचा कि चारपहिया वाहन सवार अपराधियों ने ओवरटेक कर उसकी गाड़ी को रोक दी और हथियार का भय दिखाकर पिकअप वैन लूट लिया. चालक के अनुसार बदमाशों ने उसका मोबाइल छीन लिया और हाथ-पैर बांधने के बाद आंखों पर पट्टी बांध दी. इसके बाद अपराधियों ने उसे अपने साथ गाड़ी में बैठा लिया और करीब एक घंटे तक घुमाते रहे. बाद में सुनसान स्थान पर छोड़ दिया. बदमाशों के भागने के बाद चालक ने किसी ग्रामीण की मदद से डायल 112 की पुलिस से संपर्क किया और उसकी सहायता से सोनपुर थाना पहुंचकर घटना की जानकारी दी. वैशाली पुलिस ने संदेह के आधार पर पकड़ा थानाध्यक्ष प्रवीण कुमार ने बताया कि रात्रि करीब ढाई बजे एसआइ दीपक कुमार, राम कुमार व मोहमद युसूफ के साथ विशेष छापेमारी अभियान से जतकौली से लौट रहे थे. इसी क्रम में एक तेज रफ्तार पिकअप वैन भगवानपुररत्ती की ओर से आता दिखा. रुकने का इशारा करने पर एक व्यक्ति गाड़ी से कूद कर भाग निकला. जबकि, पुलिस ने वैन चला रहे एक बदमाश को पकड़ लिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है