प्रत्येक बूथ पर 6-7 मई को लगेगा महाचुनाव पाठशाला, पदाधिकारियों को दी गयी जिम्मेदारी
लोकसभा चुनाव में इस बार मतदान का प्रतिशत 70 प्रतिशत से ऊपर ले जाने के लक्ष्य को हासिल करने के जिला प्रशासन ने पूरी ताकत झोंक दी है. विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से मतदाताओं को जागरूक किया जा रहा है.
हाजीपुर. लोकसभा चुनाव में इस बार मतदान का प्रतिशत 70 प्रतिशत से ऊपर ले जाने के लक्ष्य को हासिल करने के जिला प्रशासन ने पूरी ताकत झोंक दी है. विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से मतदाताओं को जागरूक किया जा रहा है. मतदाताओं को जागरूक करने, मतदाता पर्ची का शतप्रतिशत वितरण सुनिश्चित कराने आदि कार्यों की जिला निर्वाचन पदाधिकारी लगातार समीक्षा कर रहे हैं. वहीं मतदान प्रतिशत बढ़ाने तथा निर्वाचन आयोग द्वारा मतदाताओं को उपलब्ध करायी जा रही सुविधा की जानकारी देने के लिए छह और सात मई को महा चुनाव पाठशाला का आयोजन किया गया. इसके लिए बीएलओ के साथ प्रखंड पंचायत स्तरीय कर्मियों, आशा कार्यकर्ता, जीविका दीदी, आंगनबाड़ी सेविका-सहायिका, किसान सलाहकार, विकास मित्र, ग्रामीण आवास सहायक, पंचायत रोजगार सेवक, शिक्षा सेवक, शिक्षा सेवक, तालिमि मर्कज आदि को संबद्ध करते हुए प्रतिनियुक्त किया गया है. साथ ही महाचुनाव पाठशाला कार्यक्रम के लिए गठित टीम के साथ मतदाताओं के घर-घर जाकर उन्हें आयोजित महाचुनाव पाठशाला कार्यक्रम में उपस्थित होने के लिए आमंत्रित करने का निर्देश दिया गया है. प्रत्येक मतदान केंद्र पर आयोजित होने वाले महाचुनाव पाठशाला में पर मतदान प्रतिशत बढ़ाने पर विचार-विमर्श करने के साथ भारत निर्वाचन आयोग द्वारा उपलब्ध कराये गयी सभी सुविधा जैसे पीडब्लूडी के लिए, महिलाओं के लिए, वृद्धजनों के लिए वोटर हेल्प लाइन एप, पीडब्लूडी एप, 12डी फार्म की जानकारी एवं मतदान के वैकल्पिक दस्तावेज, वोटर गाइड एवं पीडब्लूडी मतदाता के गाइड व मतदान की तिथि तथा समय की जानकारी दी जायेगी. सभी बीडीओ-सीओ, प्रखंड पंचायत राज पदाधिकारी, सभी प्रखंड स्तरीय पर्यवेक्षीय पदाधिकारी, सेक्टर पदाधिकारी, सेक्टर पुलिस पदाधिकारी, बीएलओ के साथ उपस्थित रहकर मतदाताओं को मतदान की प्रक्रिया, निर्वाचकों को उपलब्ध करायी जा रही सुविधाओं के बारे में विस्तार से जानकारी देने का निर्देश दिया गया है. सभी कार्यक्रम से संबंधित फोटोग्राफ्स अपने वरीय पदाधिकारी के माध्यम से स्वीप ग्रुप में भेजने का भी निर्देश दिया गया है. सभी प्रतिनियुक्त कर्मी को यह निर्देश दिया गया है कि उनके साथ संबद्ध बीएलओ अपने मतदान केंद्र के मतदाताओं के घर-घर जाकर संपर्क कर रहे हैं या नहीं, इसकी जानकारी संबंधित बीडीओ, सीओ व सीडीपीओ को देंगे. प्रखंड के वरीय पदाधिकारी इस कार्यक्रम की मॉनीटरिंग करेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है