हल्की बारिश में ही महावीर मंदिर रोड में जलजमाव, राहगीरों की बढ़ी परेशानी

महुआ में बीते गुरुवार को हुई हल्की बारिश से महावीर मंदिर रोड में सड़क पर पानी जमा हो गया है. इसकी वजह से राहगीरों को इस रास्ते से होकर आने-जाने में परेशानी झेलनी पड़ रही है. महावीर मंदिर जाने वाली मुख्य सड़क पर एक से डेढ़ फीट तक पानी जमा हो जाने से राहगीरों के साथ-साथ मुहल्ले के लोगों की भी परेशानी बढ़ गयी है.

By Prabhat Khabar News Desk | May 10, 2024 9:50 PM
an image

महुआ. महुआ में बीते गुरुवार को हुई हल्की बारिश से महावीर मंदिर रोड में सड़क पर पानी जमा हो गया है. इसकी वजह से राहगीरों को इस रास्ते से होकर आने-जाने में परेशानी झेलनी पड़ रही है. महावीर मंदिर जाने वाली मुख्य सड़क पर एक से डेढ़ फीट तक पानी जमा हो जाने से राहगीरों के साथ-साथ मुहल्ले के लोगों की भी परेशानी बढ़ गयी है. हल्की बारिश में ही सड़क पर जलजमाव की समस्या ने महुआ नगर परिषद की जलनिकास व बारिश के मौसम में जलनिकासी के पुख्ता प्रबंध की पोल खोल खुल गयी है.

मालूम हो कि बीते गुरुवार को तेज हवा के झोंके के साथ हुई बारिश से पिछले एक महीने से भीषण गर्मी की मार झेल रहे लोगाें को काफी राहत मिली थी. गर्मी से राहत दिलाने वाली यह बारिश महुआ नगर परिषद क्षेत्र के कई इलाकों के लोगों के लिए परेशानी का कारण बन गयी है. महावीर मंदिर के समीप सड़क पर जलजमाव से परेशान सोनू कुमार, विजय तिवारी, धर्मेंद्र कुमार उर्फ मिंटू तिवारी, आरएन राय, मिथलेश चौधरी आदि ने नगर परिषद प्रशासन से अविलंब जलनिकासी की ठोस व्यवस्था करने की मांग की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version